
सोनी लिव पर जल्द ही नई सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' का ऐलान कर दिया गया है. निखिल आडवाणी इस शो को बना रहे हैं. शो का ऐलान करते हुए मेकर्स ने इसके फर्स्ट लुक्स भी शेयर कर दिए हैं. सीरीज में 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में नजर आए एक्टर राजेश कुमार, आर जे मलिशका संग अन्य स्टार्स काम करते दिखेंगे. सभी के पहले लुक हैरान करने वाले हैं.
सामने आया सीरीज का पहला लुक
सीरीज की कहानी इसी नाम की किताब पर आधारित है. 'फ्रीडम एट मिडनाइट' किताब को डोमिनिक लैपिएर और लैरी कॉलिन्स ने लिखा था. इसमें भारत में ब्रिटिश राज के दौरान होने वाली कई छोटो-छोटी कहानियों को बताया गया है. इसमें 1947 में हुआ भारत और पाकिस्तान का बंटवारा भी शामिल है. निखिल आडवाणी इन्हीं कहानियों को सीरीज के रूप में लेकर आ रहे हैं. उनके प्रोडक्शन बैनर Emmay Entertainment तले 'फ्रीडम एट मिडनाइट' सीरीज को बनाया जा रहा है.
इस सीरीज के पोस्टर्स में एक्टर्स को अलग-अलग फ्रीडम फाइटर के रूप में देखा जा सकता है. राजेश कुमार इस सीरीज में लियाकत अली खान का रोल निभाते नजर आएंगे. शो के पोस्टर में उन्हें सूट-बूट और टोपी पहने देखा जा सकता है. लियाकत, मोहम्मद अली जिन्नाह के करीबी थे. वहीं आर जे मलिशका, पॉलिटिकल एक्टिविस्ट और कवित्री सरोजिनी नायडू के रूप में नजर आने वाली हैं. सरोजिनी के लुक में मलिशका को पहचान पाना मुश्किल है. उम्मीद की जा रही है कि उनका काम भी उनके लुक जितना ही कमाल होगा.
सीरीज में दिखाया जाएगा ये
इन दोनों के अलावा एक्टर शंकर, वीपी मेनन का रोल निभाएंगे. चिराग वोहरा को मोहनदास करमचंद गांधी, सिद्धांत गुप्ता को पंडित जवाहरलाल नेहरू और राजेंद्र चावला को सरदार वल्लभभाई पटेल के रूप में देखा जाएगा. मेकर्स के मुताबिक, 'फ्रीडम एट मिडनाइट' में भारत की स्वतंत्रता से पहले घटी घटनाओं और भारत के इतिहास में बड़ा योगदान देने वाले लोगों को दिखाया जाएगा. पहले लुक से ही जाहिर है कि ये सीरीज कमाल की होने वाली है. देखना होगा कि ये दर्शकों को कितनी पसंद आती है. अभी शो की रिलीज डेट तय नहीं की गई है.