
साल 2023 में हम सभी ने की बड़ी रिलीज देखी हैं. इस साल की शुरुआत शाहरुख खान ने अपनी धमाकेदार फिल्म 'पठान' के साथ की थी. इसके बाद सनी देओल की 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े और अब फिल्म 'जवान' के साथ शाहरुख एक बार फिर हर तरफ छाए हुए हैं. बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कुछ बढ़िया प्रोजेक्ट्स हमने इस साल देखे हैं. तो वहीं कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स सिल्वर स्क्रीन और ओटीटी पर रिलीज होने के लिए अभी तैयार हैं.
इसमें पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म 'फुकरे 3', शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' और करीना कपूर और विजय वर्मा की फिल्म 'जाने जान' शामिल है. इस हफ्ते कुछ दिलचस्प फिल्मों के ट्रेलर और टीजर रिलीज हुए हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
फुकरे 3
बॉलीवुड के फुकरे पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह वापस आ रहे हैं. फिल्म फुकरे 3 का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ, जिसमें इन तीनों के साथ पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा नजर आए. इस बार फुकरों की टोली भोली पंजाबन से राजनीति के मैदान में लड़ाई लड़ने वाली है. ये फिल्म 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.
बंबई मेरी जान
अविनाश तिवारी और के के मेनन वेब सीरीज 'बंबई मेरी जान' के साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाले हैं. इस सीरीज की कहानी दारा कदरी नाम के लड़के की है, जो पुलिसवाले का बेटा होते हुए भी जुर्म की दुनिया में चला जाता है. दारा बंबई में अपना दबदबा बनाना चाहता है और अंडरवर्ल्ड के लोगों से मिल जाता है. इस शो में कार्तिक कामरा और अमायरा दस्तूर ने भी काम किया है. 14 सितंबर से ये शो स्ट्रीम होगा.
जाने जान
नेटफ्लिक्स पर करीना कपूर अपनी फिल्म 'जाने जान' लेकर आ रही हैं. ये उनका ओटीटी डेब्यू है. फिल्म की कहानी एक औरत पर आधारित है, जो अपने घर के बंद दरवाजे की पीछे कुछ संदिग्ध चीजें कर रही है. इसका पता लगाने मुंबई से एक पुलिसवाला आता है, लेकिन औरत उसे भी अपने जाल में फंसा लेती है. फिल्म में करीना के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत ने काम किया है. 21 सितंबर से ये फिल्म स्ट्रीम होगी.
थैंक यू फॉर कमिंग
भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, शहनाज गिल और डॉली सिंह फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' के साथ बड़े पर्दे पर आने वाले हैं. इस फिल्म की कहानी एक लड़की पर आधारित है, जो सेक्शुअली एक्टिव है, लेकिन कभी 'चरमसुख' नहीं पा सकी है. ऑर्गैजम ना होने की मुश्किल को वो अपनी दोस्तों के साथ शेयर करती है. इस कहानी में कुछ मजेदार ट्विस्ट हैं. सिनेमाघरों में ये फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.
सुखी
शिल्पा शेट्टी अपनी फिल्म 'सुखी' के साथ बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. ये कहानी सुखी नाम की एक औरत पर आधारित है, जिसकी जिंदगी शादी के बाद घर के काम और घरवालों का ख्याल रखने तक ही रह गई है. उसे अपनी पुरानी दोस्तों के साथ रीयूनियन का मौका मिलता है, जिसके बाद वो एक बार फिर खुलकर जिंदगी को जीती है. ये फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
चार्ली चोपड़ा
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की बनाई वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा' एक मिस्ट्री थ्रिलर है. इसमें आप चार्ली नाम की एक लड़की को, सोलांग वैली के एक अमीर आदमी की मौत की गुत्थी सुलझाते देखेंगे. ये फिल्म इंग्लिश की मशहूर मिस्ट्री राइटर Agatha Christie की किताब पर आधारित है. सोनी लिव पर ये 27 सितंबर को स्ट्रीम होगी.
दोनों
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल फिल्म 'दोनों' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा काम कर रही हैं. फिल्म 'दोनों', दो अजनबियों की कहानी है, जिनके रास्ते एक शादी में मिलते हैं और फिर बातों-बातों में उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है. ये फिल्म 5 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी.
वेलकम 3
अक्षय कुमार अपनी 2007 में आई हिट फिल्म 'वेलकम' का थर्ड पार्ट लेकर आ रहे हैं. इसे 'वेलकम टू द जंगल' का नाम दिया गया है. फिल्म में अक्षय के साथ सुनील शेट्टी, परेश रावल, संजय दत्त, कृष्णा अभिषेक, राहुल देव, जॉनी लीवर, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, दिशा पाटनी, रवीना टंडन और लारा दत्ता संग कई एक्टर्स काम कर रहे हैं. ये मूवी इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. अभी फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो जारी किया गया है.
इन फिल्मों और शोज के ट्रेलर-टीजर तो बहुत मजेदार हैं. आपको इसमें से कौन सी फिल्म या सीरीज का इंतजार है?