
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल 26 नवंबर को 49 साल के पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही इंस्टाग्राम पर विश करते हुए कई फोटोज की एक सीरीज पोस्ट की है. एक फोटो में कपल पार्क में बैठा नजर आ रहा है और एक-दूसरे को देख रहा है. फोटो को पोस्ट करते हुए गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे बेबी, अर्जुन रामपाल."
गैब्रिएला ने पोस्ट किया वीडियो
एक और फोटो में गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अर्जुन के पैर पर अपना सिर रखा हुआ है. एक और फोटो में बेटा आरिक भी नजर आ रहा है. इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे, अर्जुन रामपाल. शुक्रिया हमारे जीवन को लाइटअप करने के लिए. तुम जैसा कोई नहीं है. हर दिन आप मुझे सरप्राइज करते हो. ऐसे ही शेर बने रहो, जैसे अभी हो."
साल 2018 में गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और अर्जुन रामपाल के डेटिंग रूमर्स खबरों में आने शुरू हो गए थे. दोनों ने साथ में कई इवेन्ट्स अटेंड किए हैं और पब्लिक में साथ में स्पॉट हुए हैं. जनवरी के महीने में दोनों एक बार फिर सुर्खियों में आए, जब दोनों की शादी करने की चर्चाएं होने लगी थीं. गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स एक साउथ अफ्रीकन मॉडल और एक्टर हैं.
चर्चा में अर्जुन रामपाल का ब्लॉन्ड हेयरलुक, पहचान पाना मुश्किल
अर्जुन रामपाल की दो बेटियां हैं, महिका और मायरा रामपाल. दोनों ही बेटियां उनकी एक्स-वाइफ महर जेसिया से हैं. दोनों ने साल 2019 में तलाक ले लिया था. इसी साल अर्जुन रामपाल ने गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ बेटे आरिक का स्वागत किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन रामपाल जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी.