Advertisement

धोखाधड़ी का शिकार हुए गदर 2 एक्टर राकेश बेदी, ठग ने आर्मी ऑफिसर बनकर लूटे 75 हजार रुपये

टीवी और फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुके राकेश को किसी ने दिनदहाड़े ठग लिया. खबरों की मानें तो, उन्हें 100-200 नहीं बल्कि 75 हजार का चूना लगा है. इस बात की खबर लगते ही एक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एक इंटरव्यू में राकेश ने इस बात की जानकारी दी. एक्टर ने बताया कि कैसे एक शख्स ने उनसे आर्मी ऑफिसर बनकर उनसे हजारों रुपये ऐंठ लिए. 

राकेश बेदी राकेश बेदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

नए साल के सेलिब्रेशन में जहां पूरा देश डूबा हुआ है, आने वाले वक्त को लेकर अच्छी-अच्छी दुआएं मांग रहा है, वहीं एक्टर राकेश बेदी के साथ एक दुखद घटना घट गई है. नए साल पर एक्टर को हजारों की चपत लग गई है. राकेश के साथ एक शख्स ने आर्मी पर्सन बनकर धोखाधड़ी की है. एक्टर ने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है.
 
स्कैम का शिकार हुए राकेश

Advertisement

टीवी और फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुके राकेश को किसी ने दिनदहाड़े ठग लिया. खबरों की मानें तो, उन्हें 100-200 नहीं बल्कि 75 हजार का चूना लगा है. इस बात की खबर लगते ही एक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एक इंटरव्यू में राकेश ने इस बात की जानकारी दी. एक्टर ने बताया कि कैसे एक शख्स ने उनसे आर्मी ऑफिसर बनकर उनसे हजारों रुपये ऐंठ लिए. 

TOI से बातचीत में राकेश ने बताया कि उन्होंने ठगी मामले की शिकायत ओशीवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. एक्टर के मुताबिक वो शुक्रगुजार हैं कि किसी बड़े नुकसान से बच गए. लेकिन लोग सतर्क रहें इसके लिए पुलिस को सूचित करना जरूरी हो जाता है. ऐसे लोगों से सभी को सावधान रहने की जरूरत है तो भोलेभाले लोगों को फंसा कर जालसाजी करते हैं और उनके मेहनत की कमाई लूट ले जाते हैं.

Advertisement

आर्मी ऑफिसर बनकर लूटा

राकेश ने बताया कि मुझे एक फोन कॉल आया था. जहां उस शख्स ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया और कहा उसे मेरे पूणे वाले फ्लैट में दिलचस्पी है. उस धोखेबाज ने काफी देर तक बात की और मुझे अपने जाल में फंसाया, डिटेल्स ली. लेकिन जब तक कि राकेश समझ पाते कि उनके साथ क्या हुआ है, उस फ्रॉड ने उनके बैंक खाते से 75 हजार रुपये उड़ा लिए थे. वो सभी पैसे वो अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर चुका था. 

राकेश ने कहा कि ये लोग जानबूझकर रात में ये सारे काम करते हैं, जिससे लोग सोच में पड़ जाएं कि पुलिस स्टेशन जाएं कि नहीं. या फिर अगले दिन सुबह जाएं शिकायत करने. तब तक देर हो जाती है ये सारे नामोंनिशान मिटाकर गायब हो जाते हैं. राकेश अपने अकाउंट संबंधी सभी डिटेल्स पुलिस को दे दी हैं. जिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ वो भी शेयर कर चुके हैं. 

राकेश बेदी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में सनी देओल की गदर 2 में नजर आए थे. वो सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो कई हिट शोज श्रीमान श्रीमती, भाभी जी घर पर हैं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, का हिस्सा रहे हैं. वहीं राकेश आइकॉनिक फिल्म चश्में बद्दूर और मेरा दामाद में भी काम कर चुके हैं.    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement