Advertisement

'गदर 2' की दहाड़ दूसरे हफ्ते भी दमदार, 14 दिन में दंगल और द कश्मीर फाइल्स को छोड़ा पीछे!

सनी देओल की 'गदर 2' थिएटर्स में लगातार धमाल मचा रही है. पहले हफ्ते में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद, दूसरे हफ्ते भी सनी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए रखा. 400 करोड़ का बॉक्स ऑफिस माइलस्टोन पार करने के बाद भी फिल्म की कमाई स्लो नहीं पड़ी है. दो हफ्ते बाद इसने कमाई का पहाड़ खड़ा कर दिया है.

'गदर 2' में सनी देओल 'गदर 2' में सनी देओल
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

'गदर 2' ने थिएटर्स में धमाकेदार कमाई करने के दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं. पहले ही हफ्ते में 280 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म ने, दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर माहौल जमाए रखा. रिलीज के 14 दिन बाद भी सनी देओल स्टारर 'गदर 2', थिएटर्स में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. 

बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' ने दूसरे हफ्ते की शानदार शुरुआत की और 8वें दिन ही 300 करोड़ रुपये कमाकर एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया. इतने कम दिनों में ही सनी देओल की फिल्म, सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में जगह बना चुकी थी. अब 14 दिन बाद 'गदर 2' का कलेक्शन, इंडिया की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों को टक्कर दे रहा है. गुरुवार की दमदार कमाई के साथ सनी की फिल्म ने थिएटर्स में दो धमाकेदार हफ्ते पूरे किए और अब तीसरे हफ्ते में ये फिर से बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने को तैयार है. 

Advertisement

गुरुवार को 'गदर 2' का कलेक्शन 
जहां एक हफ्ते की कमाई के बाद बड़ी-बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर रंग उतरने लगता है, वहीं 'गदर 2' ने 13 दिन तक डबल डिजिट्स में कमाई करना जारी रखा. गुरुवार, यानी 14वें दिन पहली बार हुआ जब सनी की फिल्म डबल डिजिट्स से चूकी. हालांकि, फिर भी दूसरे हफ्ते के आखिरी दिन 'गदर 2' ने 8 करोड़ रुपये से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. 

गुरुवार की कमाई जोड़ने के बाद, 'गदर 2' का नेट इंडिया कलेक्शन 14 दिन में 419 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. दो हफ्ते में ही ये फिल्म पूरी कास्ट के साथ-साथ, डायरेक्टर अनिल शर्मा के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. 

दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में 
'गदर 2' के दूसरे हफ्ते की कमाई, सबसे ज्यादा सेकंड वीक कलेक्शन करने वाली फिल्मों में आती है. इस मामले में अबतक प्रभास की 'बाहुबली 2' सबसे बड़ी फिल्म थी, जिसने दूसरे हफ्ते में 143 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. दूसरे नंबर पर, करीब 116 करोड़ रुपये के साथ आमिर खान की 'दंगल' थी. और तीसरे पर पिछले साल की सरप्राइज हिट 'द कश्मीर फाइल्स' थी, जिसने दूसरे हफ्ते में लगभग 109 करोड़ रुपये कमाए थे. 

Advertisement

अब सनी की 'गदर 2' 134 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन करने के बाद, 'बाहुबली 2' के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. दूसरे हफ्ते की कमाई में फिल्म ने 'दंगल' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी धुआंधार कमाई करने वाली फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. 

सबसे कमाऊ हिंदी फिल्में 
'गदर 2' जल्द ही सबसे कमाऊ हिंदी फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचने वाली है. शाहरुख खान की 'पठान' का हिंदी वर्जन 524 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. दूसरे नंबर पर 'बाहुबली 2' आती है जिसका हिंदी कलेक्शन 511 करोड़ के बहुत करीब था. 

'गदर 2' जल्दी ही इस लिस्ट की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म 'KGF 2' को पीछे छोड़ने वाली है. यश की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से ही 435 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. 'गदर 2' के लिए नया वीकेंड एक बार फिर से कमाई में जंप लेकर आएगा और आने वाले 3 दिनों में इसकी कमाई बड़े आराम से 35 करोड़ रुपये तक जा सकती है. यानी इस वीकेंड में 'गदर 2' न सिर्फ 'KGF 2' से आगे निकलेगी, बल्कि 450 करोड़ रुपये तक कमा डालेगी. 

थिएटर्स में बॉलीवुड की अगली धमाकेदार फिल्म शाहरुख खान की 'जवान' है जो 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसके आने तक 'गदर 2' के पास अभी दो हफ्ते और हैं. आज थिएटर्स में आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज हुई है. लेकिन इसके बावजूद 'गदर 2' अपनी जगह टिकी रहेगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'बाहुबली 2' (हिंदी) की कमाई 'गदर 2' कितने दिन में पार कर पाती है.   

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement