Advertisement

Gadar 2 Box Office Collection Day 6: गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई सुनामी, छठे दिन ताबड़तोड़ कलेक्शन, 250 करोड़ का आंकड़ा पार

गदर 2 का 6 दिनों का कलेक्शन 263.48 करोड़ हो गया है. फिल्म ने बुधवार को इंडिया में 34.50 करोड़ कमाए. गदर 2 ने 6 दिनों में ही 'द केरल स्टोरी' के लाइफटाइम कलेक्शन (242.20) को बीट कर दिया है. ये 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. सनी फिल्म की सक्सेस से खुश हैं.

सनी देओल सनी देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने परचम लहरा दिया है. फिल्म हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. गदर 2 ने 6 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मूवी के छठे दिन का कलेक्शन सामने आया है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सनी की फिल्म ने बुधवार को इंडिया में 34.50 करोड़ की तूफानी कमाई की.

Advertisement

गदर 2 ने 6 दिन में कितना कमाया?
गदर 2 का 6 दिनों का कलेक्शन 263.48 करोड़ हो गया है. वर्किंग डेज में भी फिल्म अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. छठे दिन 30 प्लस कमाकर गदर 2 ने बता दिया कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सुनामी अभी थमने नहीं वाली है. जितना गदर 2 वर्किंग डेज में कमा रही है, उतना तो फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन भी नहीं होता.

सनी की फिल्म का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. गदर 2 फैंस के लिए एक फिल्म नहीं बल्कि इमोशन बन गई है. इसका सबूत फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई देती है. गदर 2 ने 6 दिनों में ही 'द केरल स्टोरी' के लाइफटाइम कलेक्शन (242.20) को बीट कर दिया है. इसी के साथ सनी की फिल्म 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.

Advertisement

सनी का धमाकेदार कमबैक
कोरोना लॉकडाउन के बाद से बॉलीवुड मूवीज का हाल बेहाल चल रहा था. सभी फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रही थीं. 2023 में बॉलीवुड को रिवाइव करने का काम शाहरुख खान की 'पठान' ने किया. इसके बाद बॉलीवुड के लिए वरदान बनी है सनी की फिल्म गदर 2. देश के कोने-कोने में ये फिल्म देखी जा रही है. आलम ये है कि लोगों को खाली शोज नहीं मिल रहे हैं. ज्यादातर थियेटर्स हाउसफुल जा रहे हैं. फैंस ही नहीं सेलेब्स पर भी गदर 2 का खुमार छाया हुआ है. चाहे पब्लिक हो, क्रिटिक्स हो या बी-टाउन सेलेब्स... हर किसी ने गदर 2 पर प्यार लुटाया है.

ये प्यार देख सनी देओल की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने फिल्म के 200 करोड़ कमाने पर टीम के साथ जश्न भी मनाया था. वैसे आपके लिए ये जानना जरूरी है कि गदर 2 सनी की पहली 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म है. इस मूवी ने ना सिर्फ सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ लौटाई है, बल्कि सनी देओल के फ्लॉप करियर को भी जीवनदान दिया है.

300 करोड़ कमाएगी गदर 2?
गदर 2 जबसे रिलीज हुई है धुआंधार कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना रही है. मूवी ने शुक्रवार को 40.10 करोड़, शनिवार को 43.08 करोड़, रविवार को 51.7 करोड़, सोमवार को 38.7 करोड़, मंगलवार को 55.40 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन 5वें दिन किया. 15 अगस्त के हॉलिडे को जमकर गदर 2 ने कैश किया और बंपर कलेक्शन कर इतिहास रचा. गदर 2 के सेकंड वीकेंड कलेक्शन का हर किसी को इंतजार है. मूवी के छप्परफाड़ कमाई करने के पूरे आसार दिख रहे हैं. अगर गदर 2 ऐसे ही नॉनस्टॉप कमाई करती रही तो बहुत जल्द 300 करोड़ भी कमा लेगी.

Advertisement

गदर 2 सिनेमाघरों में 22 साल बाद रिलीज हुई है. इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्टर किया है. फिल्म में सभी कलाकारों के काम को पसंद किया जा रहा है. तारा सिंह और सकीना को फिर से साथ देख लोग क्रेजी हो रहे हैं. उनकी जोड़ी को प्योर और एडोरेबल बताया है. अगर आपने अभी तक गदर 2 नहीं देखी है, तो जरूर देखें, क्योंकि ये फिल्म आपको एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज देने वाली है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement