Advertisement

गदर 2-OMG 2 ने मिलकर सिर्फ 11 दिन में कमा डाले 500 करोड़, आज सनी की फिल्म करेगी ये बड़ा कमाल!

सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'OMG 2' थिएटर्स में लगातार जनता का दिल जीत रही हैं. दोनों फिल्मों का क्रेज ऐसा है कि दूसरे सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर इनकी मौजूदगी दमदार बनी रही. जहां 'गदर 2' ने एक और बड़ा लैंडमार्क आंकड़ा पार किया है, वहीं 'OMG 2' भी सॉलिड कमाई कर रही है.

सनी देओल, अक्षय कुमार सनी देओल, अक्षय कुमार
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

बॉलीवुड फैन्स के लिए थिएटर्स इन दिनों खूब गुलजार हैं. एकसाथ रिलीज हुईं 'गदर 2' और 'OMG 2' दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट दे रही हैं. एक तरफ सनी देओल का तारा सिंह अवतार जनता को तालियां-सीटियां बजाने के भरपूर मौके दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की जोड़ी लाइट कॉमेडी के साथ एक बहुत जरूरी मैसेज लोगों तक पहुंचा रही है.

Advertisement

बड़े दिनों बाद दो बड़ी फिल्मों का थिएटर्स में होना बॉक्स ऑफिस के लिए एक लंबे सेलिब्रेशन वाला माहौल लेकर आया है. दोनों फिल्मों की कमाई लगातार सॉलिड हो रही है और फिल्म बिजनेस से जुड़े लोगों के चेहरे पर, लॉकडाउन के बाद खो गई मुस्कराहट लौट आई है. 

दूसरे वीकेंड में दमदार कमाई करने के बाद 'गदर 2' और 'OMG 2' ने मंडे को भी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की बरसात जमकर जारी रखी. दूसरे मंडे की कमाई के बाद 'गदर 2' एक नए बॉक्स ऑफिस माइलस्टोन के करीब पहुंच गई है. 'OMG 2' ने दूसरे मंडे फिर से सॉलिड कलेक्शन के साथ बता दिया है कि ये अभी लंबा चलने वाली है. आइए बताते हैं दोनों फिल्मों के लिए दूसरा सोमवार कैसी कमाई लेकर आया. 

'गदर 2' का तूफान जारी, अब 400 करोड़ की बारी 
सनी देओल की 'गदर 2' ने रविवार की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद सोमवार को एक बार फिर से जानदार कलेक्शन किया. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 11वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14 से 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरे वीकेंड के बाद 'गदर 2' का नेट इंडिया कलेक्शन 375 करोड़ तक पहुंच गया था. अब 11 दिन में फिल्म की कमाई करीब 389 करोड़ रुपये हो चुकी है. 

Advertisement

बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड कहता है कि मंगलवार को फिल्म की कमाई थोड़ी और कम हो सकती है. लेकिन जिस तरह 'गदर 2' का तूफान जारी है, थोड़ी गिरावट के बावजूद ये 12वें दिन 11 करोड़ तक कमाने का दम तो रखती ही है. अनुमान कहते हैं कि आज, यानी 12वें दिन 'गदर 2' का कलेक्शन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा. इसके साथ ही सनी की फिल्म 'पठान' का रिकॉर्ड बराबर कर लेगी, जो सबसे तेज 400 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म है. शाहरुख खान की 'पठान' को ये कारनामा करने में 12 दिन का ही समय लगा था. 

वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी 'गदर 2' ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 11 दिन में ही 500 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. 

'OMG 2' का भी दमदार सोमवार 
पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की 'OMG 2' को भी सोमवार को अच्छी ऑडियंस मिली. सोशल मैसेज देने वाली इस फिल्म को अधिकतर ऑडियंस मल्टीप्लेक्स से मिल रही है. सिंगल स्क्रीन्स पर फिल्म थोड़ी धीमी है क्योंकि वहां 'गदर 2' का तूफान है. लेकिन अपनी लिमिटेड कैपेसिटी में भी धुआंधार कमाई कर रही 'OMG 2' दूसरे सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर डटी रही. 

Advertisement

संडे को दमदार कमाई के बाद, सोमवार को फिल्म ने 3-4 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है. अब 11 दिन में फिल्म की कमाई 117 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. अक्षय के करियर में 16वीं 100 करोड़ वाली फिल्म बन चुकी 'OMG 2' अभी भी दूसरे हफ्ते भी थिएटर्स में डटकर कमाई करने वाली है. 

दोनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर कैसा तूफान चल रहा है, इसकी सबूत देने वाला भी एक दमदार आंकड़ा है. 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई 'गदर 2' और 'OMG 2' ने, 11 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट इंडिया कलेक्शन कर डाला है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए ये एक बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि कभी भी 11 दिन में इंडस्ट्री ऐसी धमाकेदार कमाई नहीं कर पाई. अब नजरें इस बात पर रहेंगी कि दो हफ्ते के बाद दोनों फिल्मों का कलेक्शन कहां तक पहुंचता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement