
थिएटर्स में फिल्मों की कमाई का ट्रेंड है कि सबसे जबरदस्त कमाई पहले वीकेंड में होती है, और फिल्म की पावर का असली टेस्ट मंडे को होता है. लेकिन सनी देओल की 'गदर 2' तो जैसे बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स के नए कायदे गढ़ने निकली है. अपने पहले सोमवार को 'गदर 2' ने ऐसी विस्फोटक कमाई कर डाली है कि ऐसा लगता है जैसे फिल्म ने ही बॉक्स ऑफिस का मंडे टेस्ट ले लिया!
शुक्रवार को ही 40 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग कलेक्शन करने वाली 'गदर 2' ने पहले वीकेंड में 134 करोड़ रुपये कमा लिए थे. इसके बाद सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी सी गिरावट की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन 'गदर 2' लगातार थिएटर्स में ऐसा माहौल बनाए हुए है कि कई थिएटर्स में तो इसके शो मिलना मुश्किल रहा. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बता रहे हैं कि 'गदर 2' के मंडे कलेक्शन के आगे बड़े-बड़े रिकॉर्ड पानी मांगने लगे हैं.
'गदर 2' का मंडे कलेक्शन
रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि सनी देओल की फिल्म ने चौथे दिन जो कमाई की है, वो ऑलमोस्ट इसके पहले दिन यानी शुक्रवार के बराबर है. सोमवार को 'गदर 2' के मॉर्निंग शोज से ही ये साफ़ दिखने लगा था कि फिल्म बड़े आराम से चौथे दिन 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन करने वाली है. लेकिन इन अनुमानों को बहुत पीछे छोड़ते हुए 'गदर 2' ने अपने पहले सोमवार को 38.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
पहले दिन फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन ही 40 करोड़ रुपये था और ऐसे में 'गदर 2' का मंडे कलेक्शन अद्भुत नजर आ रहा है. सनी की फिल्म के लिए रविवार सबसे बड़ा दिन था जब फिल्म ने ऑलमोस्ट 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मंडे को फिल्म की कमाई, रविवार के मुकाबले भले थोड़ी सी कम नजर आ रही हो लेकिन चौथे दिन, ऑलमोस्ट ओपनिंग के बराबर कमाई करना एक बहुत बड़ी बात है. सोमवार के बाद अब 4 दिन में 'गदर 2' की कमाई 173.58 करोड़ रुपये हो चुकी है.
हिंदी फिल्मों का सबसे बड़ा सोमवार
पहले मंडे को सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म प्रभास और एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2' (हिंदी) है. इस फिल्म ने अपने पहले सोमवार को 40.25 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद दूसरे नंबर पर 36 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'टाइगर जिंदा है' आती है. और हिंदी फिल्मों के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा मंडे अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 4' है. इस फिल्म ने पहले सोमवार को 34 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. 'गदर 2' अब हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सबसे बड़ा मंडे कलेक्शन लाने वाली फिल्म बन गई है.
बड़ी-बड़ी फिल्मों की ओपनिंग से बड़ा 'गदर 2' का सोमवार
हिंदी फिल्मों के टॉप 10 ओपनिंग कलेक्शन देखें तो, पहली 4 फिल्मों ने 50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की है. जबकि अगली 5 फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन 40 करोड़ से ज्यादा है. हिंदी फिल्मों की दसवीं सबसे बड़ी ओपनिंग जुटाने वाली फिल्म, सलमान खान की 'सुल्तान' है. इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 36.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
'गदर 2' का मंडे कलेक्शन, हर साल धमाकेदार ओपनिंग का रिकॉर्ड रखने वाली कई फिल्मों की, पहले दिन की कमाई से भी ज्यादा है. ये अपने आप में इस बात का सबूत है कि सनी देओल की फिल्म थिएटर्स में क्या धमाका कर रही है. मंगलवार को देश भर में स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है और इस दिन थिएटर्स में 'गदर 2' कैसा धमाल करती है, ये देखना मजेदार होगा.