Advertisement

Gadar 2 पर विवाद, शूटिंग लोकेशन के मालिक ने मेकर्स को थमाया 56 लाख का बिल

गदर 2 की फिल्म के लिए सनी देओल और अमीषा पटेल संग कई फिल्मी कलाकार पहुंचे और 10 दिन तक लाइट कैमरा एक्शन की गूंज गांव के साथ-साथ प्रदेश में देखने को मिली. इसी बीच एक विवाद भी सामने आ गया है. जिस घर में यह शूटिंग हुई उस घर के मालिक ने आरोप लगाए हैं कि उनके साथ धोखा किया गया है.

गदर 2 गदर 2
सतेंदर चौहान
  • पालमपुर,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST
  • शूटिंग शुरू नहीं हुई कि विवाद में घिरी गदर 2
  • शूटिंग लॉकेशन के मालिक ने लगाया आरोप

पालमपुर के भलेड गांव में 10 दिन तक सनी देओल व अमीषा पटेल की मूवी गदर 2 की शूटिंग हुई. फिल्म की शूटिंग के कई मुख्य सीन पालमपुर में फिल्माए गए. कांगड़ा में पालमपुर के भलेड गांव में गदर 2 की फिल्म के लिए सनी देओल और अमीषा पटेल संग कई फिल्मी कलाकार पहुंचे और 10 दिन तक लाइट कैमरा एक्शन की गूंज गांव के साथ-साथ प्रदेश में देखने को मिली. इसी बीच एक विवाद भी सामने आ गया है. जिस घर में यह शूटिंग हुई उस घर के मालिक ने आरोप लगाए हैं कि उनके साथ धोखा किया गया है.

Advertisement

मकानमालिक की मानें तो फिल्म की शूटिंग के लिए मात्र 3 कमरे और एक हॉल के इस्तेमाल के लिए 11 हजार प्रतिदिन देने की बात हुई थी. लेकिन फिल्म में पूरा घर उसके साथ 2 कनाल जमीन व बड़े भाई का घर भी शूटिंग के लिये इस्तेमाल किया गया. इसपर जब घर के मालिक ने सारा बजट बनाकर नुकसान सहित 56 लाख रुपये की फीस बनाई जिसपर अब विवाद खड़ा हो गया है.

गदर 2 की शूटिंग लोकेशन

घर के लोगों का ऐसा है कहना

घर के लोगों का कहना है कि- 'हमारे साथ धोखा हुआ है और जो कमिटमेंट हमारे साथ कि गई थी वे पूरी नहीं की गई. हम कंपनी द्वारा दिये गए 11000 उन्हें लौटाना चाहते हैं और हमारी रिक्वेस्ट है कि हमारे घर का शूट फिल्म में इस्तेमाल ना किया जाए.'

Advertisement

Pak एक्ट्रेस Kubra Khan को लोगों ने किया फैट शेम, कैंसर के खतरे के बाद टूट गया था कॉन्फिडेंस

साल 2001 में आई थी गदर

गदर 2 की बात करें तो ये मूवी साल 2001 में आई सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का सीक्वल है. फिल्म में पहले पार्ट की तरह ही इस बार भी सनी देओल और अमीषा पटेल नजर आएंगे. दो दशक बाद ये मूवी बनने जा रही है जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement