Advertisement

सोमवार को धीमी पड़ने के बावजूद दमदार है 'गदर 2', पठान-बाहुबली 2 से पहले कमाएगी 500 करोड़?

सनी देओल की 'गदर 2' ने तीसरे वीकेंड में भी शानदार शुरुआत की. लेकिन सोमवार से फिल्म की रफ्तार पर हल्का सा ब्रेक लगा है. हालांकि. अभी भी फिल्म की कमाई सॉलिड बनी हुई है. 17 दिन में 450 करोड़ कमाने वाली 'गदर 2' तेजी से 500 करोड़ के करीब पहुंच रही है. क्या 'पठान' और 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड खतरे में है.

सनी देओल, शाहरुख खान, प्रभास सनी देओल, शाहरुख खान, प्रभास
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर जैसी कमाई कर रही है, उसे अद्भुत से कम नहीं कहा जा सकता. 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ने पहले दो हफ्ते तूफानी कमाई की. शुक्रवार से आयुष्मान खुराना की नई रिलीज 'ड्रीम गर्ल 2' के आने के बाद भी 'गदर 2' की कमाई दमदार बनी हुई है. 

Advertisement

सनी की फिल्म को जनता से कैसा प्यार मिल रहा है इसका सबूत वीकेंड कलेक्शन है. जहां नई रिलीज 'ड्रीम गर्ल 2' ने बीते वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कमाई की. वहीं बॉक्स ऑफिस पर तीसरा वीकेंड देख रही 'गदर 2' ने 3 दिन में 37 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. दोनों फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन में अंतर बहुत थोड़ा रहा. 

एक और शानदार वीकेंड देख चुकी 'गदर 2' के लिए तीसरा सोमवार बड़ा टेस्ट लेकर आया. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि 18वें दिन भी फिल्म की कमाई सॉलिड बनी रही. इस कमाई के साथ फिल्म बड़ी तेजी से 500 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. इस शिखर पर पहुंचने के रास्ते में, 'गदर 2' के सामने 'पठान' और 'बाहुबली 2' भी पड़ने वाली हैं. आइए बताते हैं कि सनी की फिल्म ने मंडे को कितनी कमाई की और क्या ये प्रभास और शाहरुख खान की फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ पाएगी. 

Advertisement

'गदर 2' तीसरे सोमवार को भी रही मजबूत 
रविवार को फिल्म ने ऐसी कमाई की कि नई रिलीज 'ड्रीम गर्ल 2' को भी पीछे छोड़ दिया. 17वें दिन 16.10 करोड़ रुपये की कमाई से 'गदर 2' ने बड़े आराम से 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. संडे को फिल्म की कमाई 456 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. 

सोमवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'गदर 2' ने 18वें दिन 4-5 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है. बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रविवार देखने के बाद, सोमवार को कमाई में इतनी गिरावट आना नॉर्मल चीज है. तीसरे शुक्रवार को कमाए 7 करोड़ के हिसाब से, मंडे का कलेक्शन बहुत मजबूत है. अब 18 दिन में फिल्म का कुल नेट इंडिया कलेक्शन 460 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.

दांव पर 500 करोड़ का रिकॉर्ड 
'गदर 2' अब 500 करोड़ के आंकड़े की तरफ देख रही है. अबतक सिर्फ 2 ही हिंदी फिल्में ये पहाड़ जैसा आंकड़ा पार कर पाई हैं. सनी की फिल्म भी इसे पार तो जरूर कर लेगी. मगर होड़ ये है कि दिन कितने लगने वाले हैं?

शाहरुख की 'पठान' सबसे तेज 500 करोड़ तक पहुंचने वाली फिल्म है, इसे 28 दिन लगे थे. 'बाहुबली 2' ने ये आंकड़ा 34 दिन में पार किया था. 18 दिन में 460 करोड़ कमा चुकी 'गदर 2' को 'पठान' का रिकॉर्ड बराबर करने के लिए 10 दिन में 40 करोड़ कमाने हैं. 

Advertisement

'गदर 2' की रफ्तार के हिसाब से अनुमान लगाया जाए तो मंगलवार से शुक्रवार तक, 4 वर्किंग डेज में ये 15 करोड़ तक कमा सकती है. बीते शनिवार-रविवार को फिल्म ने लगभग 30 करोड़ कमाए थे. आने वाले शनिवार-रविवार को कमाई में जंप के साथ फिल्म 18 से 20 करोड़ तक कमा सकती है. यानी अगले रविवार के अंत तक, 'गदर 2' की कमाई 24 दिन में 493 करोड़ से 495 करोड़ के बीच पहुंच जाएगी. अगले 3-4 वर्किंग डेज में फिल्म 5-7 करोड़ तो कमा ही सकती है.

सितंबर के पहले शुक्रवार, यानी 7 तारीख को शाहरुख की फिल्म 'जवान' रिलीज हो रही है. इस धमाकेदार फिल्म के आने से पहले गुरुवार को 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर 28 दिन पूरे करेगी. और पूरा चांस है कि 27वें दिन, बुधवार तक इसकी कमाई 500 करोड़ का माइलस्टोन पार कर सकती है. यानी 'गदर 2' सबसे तेज 500 करोड़ कमाकर 'पठान' को पीछे छोड़ सकती है. वरना कम से कम गुरुवार को सनी की फिल्म 'पठान' का रिकॉर्ड बराबर जरुर कर सकती है.

इस साल बॉलीवुड के पास इंडिया में ही 500 करोड़ कमाने वाली दो फिल्में हो जाएंगी. इससे भी बड़ा कमाल ये है कि इस आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने का रिकॉर्ड 7 महीने में ही टूट जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement