Advertisement

कैसा है सनी देओल का बंगला, क्यों हो रहा नीलाम? जानें एक्टर की प्रॉपर्टी से जुड़ी सारी बातें

सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर 2' के साथ-साथ मुंबई स्थित बंगले की नीलामी के चलते भी सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर ने बैंक से कर्ज लिया था, जिसे चुकाने में नाकाम रहने के बाद उनका बंगला नीलाम किया जा रहा है. क्या है सनी के बंगले पर विवाद और प्रॉपर्टी से जुड़ी जानकारी आइए हम आपको बताते हैं. 

सनी देओल सनी देओल
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

बॉलीवुड स्टार सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर 2' की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. 'गदर 2' रिलीज के 10 दिन बाद भी भारत के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. वहीं विदेशों में भी इसको प्यार मिल रहा है. सनी इसे लेकर फैंस की नजरों में छाए हुए हैं. हालांकि उनके सुर्खियों में बने रहने का कारण सिर्फ यही नहीं है. सनी देओल के मुंबई स्थित बंगले की नीलामी की खबर भी चर्चा का विषय बनी हुई है. क्या है सनी के बंगले पर विवाद और प्रॉपर्टी से जुड़ी जानकारी आइए हम आपको बताते हैं. 

Advertisement

1. सनी देओल के इस बंगले का नाम सनी विला है. इसे इंडस्ट्री में सनी सुपर साउंड के नाम से जाना जाता है.

2. सनी विला जुहू के समुंदरी किनारे पर स्थित है. इसके पास शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरी, गोविंदा जैसे सितारों का घर भी है.

3. सनी सुपर साउंड में करीब 50 साल पहले धर्मेंद्र की फिल्म 'प्रतिज्ञा' प्रोड्यूस की गई थी. जुहू में स्थित सनी सुपर साउंड फिल्मी हस्तियों के लिए प्राइवेट स्क्रीनिंग की जगह है. यहां पर सभी फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी जाती है. इसके साथ ही इस बंगले में उनका एक अपना डबिंग स्टूडियो भी है, जहां ज्यादातर फिल्मों की डबिंग भी होती है.

4. सनी विला 5 मंजिला इमारत है. ये 600 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है.

5. इसमें बेसमेंट, मूवी थेटर, प्रोडकशन ऑफिस और टेरेस गार्डन शामिल है.

Advertisement

क्या है विवाद?

सनी देओल के घर की नीलामी मामले में बैंक द्वारा जारी किए गए पहले विज्ञापन में दी गई जानकारी के अनुसार- 26 दिसंबर 2022 के मुताबिक करीबन 56 करोड़ का कर्ज सनी देओल को लौटाना था, जिसे लौटने में वह असफल रहे. इसी के चलते बैंक ने इसे नीलाम करने का फैसला लिया और नीलामी की शुरुआत 51 करोड़ 43 लाख रुपये से होगी ऐसी जानकारी विज्ञापन में दी गई है.

इस कर्ज को लेने में सनी देओल के दो गारंटी और हैं, पिता धर्मेंद्र सिंह देओल और छोटे भाई बॉबी देओल. विज्ञापन में कहा गया था कि 25 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक और 22 सितंबर को शाम 5:00 बजे से नीलामी शुरू होगी. आधिकारिक रूप से 14 सितंबर 2023 को 11:00 से यह संपत्ति बैंक के अधिकृत होगी यह भी पहले विज्ञापन में लिखा गया था. 

सनी विला की एक तस्वीर

क्या है सनी देओल का जवाब?

सनी देओल फिलहाल अपनी फिल्म गदर 2 के प्रमोशन के चलते लंदन में है. उनकी टीम ने इस विवाद पर जवाब देते हुए कहा कि जानकारी जो छपी सही नही थी जिसे अब ठीक भी कर लिया गया है. 2 दिनों बाद सनी देओल भारत लौटकर अपनी बात रख सकते है. 

अब कहां पहुंचा मामला?

Advertisement

सनी देओल के बंगले सनी विला को नीलाम करने के लिए रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक राष्ट्रीय अखबार में विज्ञापन दिया था. लेकिन 24 घंटे के भीतर ही उस नीलामी को टाल दिया गया. बताया जा रहा है कि इस बंगले को गिरवी रखकर सनी देओल ने 2016 में एक्शन को फाइनेंस करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से कर्ज लिया था. लेकिन दिसंबर 2022 के बाद से उस कर्ज की ना तो किस्त भरी गई और ना ही उसका ब्याज दिया गया.

सनी विला की एक तस्वीर
सनी विला की एक तस्वीर

इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस नीलामी के लिए अखबार में विज्ञापन दिया था. लेकिन तकनीकी कारण बताकर इस नीलामी को टालने की बात सोमवार के विज्ञापन में कही गई है. एनपीए का नियम कहता है कि अगर किसी कर्ज की किस्त या उसका ब्याज 3 महीने तक न भर जाए तो उसकी नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर उसे नीलाम करने का अधिकार वित्तीय संस्था को होता है. देखना होगा कि आगे ये मामला क्या मोड़ लेता है.

बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल का गदर

सनी देओल प्रोफेशनल रूप से अभी काफी खुश हैं. उनकी फिल्म 'गदर 2' थिएटर्स में भौकाल मचाए हुए है. इस फिल्म ने सिर्फ 8 ही दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अब रिलीज के 10 दिन दिन बाद 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस 375 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये 400 करोड़ रुपये की कमाई भी कर लेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement