Advertisement

आखिर क्यों हिट हो गई 'गदर2'? डायरेक्टर अनिल शर्मा बता रहे हैं इसकी 5 वजह

Gadar2 इस साल उन फिल्मों की लिस्ट में शुमार है, जिसने ड्राई चल रहे बॉलीवुड इंडस्ट्री में पैसों की बारिश करा दी है. फिल्म ने सक्सेस के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा आज हमसे इस फिल्म की सक्सेस के पांच मूल कारण शेयर करने जा रहे हैं.

अनिल शर्मा-सनी देओल अनिल शर्मा-सनी देओल
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

गदर2 जल्द ही अब जी सिनेमा में प्रीमियर किया जाएगा. थिएटर्स और डिजीटल प्लेटफॉर्म पर सक्सेस के सारे रेकॉर्ड तोड़ने के बाद अब फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 2 के सक्सेस के पांच मूल कारणों को शेयर किया है.

आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान गदर2 की सक्सेस के कारणों पर चर्चा की है. अनिल हमसे इसके पांच मुख्य कारण बताते हुए कहते हैं, 'जब मैं गदर2 की रिलीज के लिए तैयार था, तो मेरे आस-पास कई लोगों को यह यकीन नहीं था कि फिल्म इस कदर हिट होगी. किसी ने फिल्म पर भरोसा नहीं दिखाया था. अमूमन जब फिल्म पर भरोसा होता है, तो इसके साथ कोई फिल्म रिलीज नहीं होती है. जबकि गदर2 के साथ दो बड़ी और फिल्म रिलीज हो रही थी. इसके आने और गए दोनों हफ्तों में भी कुछ फिल्में रिलीज हो रही थी. टोटल छ हजार थिएटर्स में महज साढ़े तीन हजार थिएटर ही मिले थे. डिस्ट्रीब्यूटर, एक्जीबिटर्स, कलाकार, स्टूडियो किसी को भरोसा नहीं था कि फिल्म चलेगी. केवल पब्लिक को भरोसा था. मैंने भी बस उन्हीं के भरोसे पर अपनी बाजी लगाई थी.' 

Advertisement

पहला कारण - गदर दिलों में बसी हुई थी
मैं मानता हूं कि सबसे बड़ा कारण इसके रिलीज होने का यही था कि ये लोगों के दिलों में बसी हुई थी. मैं जब भी जहां जाता था, लोग मुझसे इसी की बातें किया करते थे. पिछले 20 साल में बस लोग यही पूछते थे कि गदर2 कब बनाओगे. हालांकि इस बीच मैंने कई सारी फिल्में भी की, लेकिन सबका सवाल केवल गदर2 की मेकिंग को लेकर ही होता था. 

दूसरा कारण- इसकी सही कहानी का मिलना 
मैंने भी तय कर लिया था कि गदर 2 जब भी बनेगी, जब उसके लिए मुझे कहानी को जंचेगी. मैं नाम का इस्तेमाल कर इसकी आत्मा के साथ नहीं छेड़-छाड़ करने वाला. दूसरा कारण यही था कि गदर 2 के लिए मुझे भले बीस साल लग गए लेकिन सही कहानी मिल गई थी. 

Advertisement

तीसरा कारण - सुपरमैन तारा सिंह का पाकिस्तान को फोड़ना 
मैं इसकी सक्सेस का तीसरा कारण ये मानता हूं कि पब्लिक को जबरदस्त एक्शन देखना था. वो रस्टिक और रियलिस्टिक एक्शन देखना चाहते थे. वो देखना चाहते थे कि तारा सिंह दोबारा पाकिस्तान जाकर क्या कमाल करते हैं. लाहौर जीरो पर तारा सिंह के पांव पड़ेंगे, तो फिर वो कैसे रिएक्ट करेगे. लोगों ने तारा सिंह को सुपरमैन मान लिया था. दर्शक के जानने की ख्वाहिश थी कि भरपूर एक्शन के साथ तारा सिंह पाकिस्तान के दुश्मनों को कैसे फोड़ता है. 

 

 

चौथा कारण - इसका बैकग्राउंड स्कोर 
मैं चौथा कारण इसके गानें को मानता हूं. उड़ जा काले कांवा जो सॉन्ग है, वो नोस्टालजिया फैक्टर के साथ आता है. मुझे पूरा यकीन था कि जब भी यह गाना बैकग्राउंड स्कोर पर प्ले किया जाएगा, तो दर्शकों के रौंगटे खड़े हो जाएंगे. हुआ भी यही कि लोगों ने थिएटर पूरे गाने को इंजॉय किया था. 

पांचवा कारण - इसमें लव स्टोरी और गानों का नयापन 
पांचवा कारण इसमें नई लव स्टोरी ने इसके वैल्यू को बढ़ाया है. तारा-शकीना की लव स्टोरी से तो लोग वाकिफ थे. जीते जो बच्चा था, उसकी जवानी और प्रेम कहानी के लिए भी दर्शक उत्साहित थें. उन्हें देखना था कि जीते बड़ा होकर कैसा लगता है. ये ही कुछ कारण थे, जो गदर 2 को लेकर उत्साह को बढ़ाते थे. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement