Advertisement

Gangubai Kathiawadi Box Office Collection Day 2: फैंस पर चला Alia Bhatt का जादू, दूसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

दूसरे दिन भी बॉक्स आफिस पर आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का जलवा कायम रहा. फिल्मी फैंस फिल्म में आलिया भट्ट की एक्टिंग से काफी इंप्रेस दिखाई दे रहे हैं. राजी के बाद गंगूबाई काठियावाड़ी आलिया के करियर के लिये मील का पत्थर साबित होती दिख रही है.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • गंगूबाई काठियावाड़ी की दूसरे दिन की कमाई
  • बॉक्स ऑफिस पर आलिया का जलवा

इन दिनों सिनेमाहाल में आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का हल्ला है. फिल्म में आलिया भट्ट ने दमदार परफॉर्मेंस से एक बार फिर साबित कर दिया कि वो स्टार हैं. वहीं कमाई के मामले में भी गंगूबाई काठियावाड़ी ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छा प्रदर्शन किया. वीकेंड पर फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही थी. चलिये जानते हैं कि दूसरे दिन फिल्म ने कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया. 

Advertisement

सिनेमाहाल में गंगूबाई की गूंज 
राजी के बाद आलिया भट्ट एक और शानदार फिल्म लेकर हाजिर हो चुकी हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी में लेडी डॉन की भूमिका में लोग आलिया को काफी पसंद कर रहे हैं. इसलिये फिल्म ने पहले दिन 10.50 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. कोरोनाकाल में पहले दिन ही बंपर कमाई करने वाली फिल्म से दूसरे दिन भी ऐसी ही उम्मीद थी.

Gangubai Kathiawadi Review: गंगू के रूप में दमदार हैं आलिया भट्ट, इमोशंस से भरी फिल्म में डायलॉग्स करते हैं दिल पर वार

लोगों की आशाओं पर खरा उतरते हुए दूसरे दिन गंगूबाई काठियावाड़ी की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, आलिया भट्ट की फिल्म वीकेंड पर 13.32 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही. इस तरह से संजय लीला भंसाली की फिल्म ने अब तक 23.82 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. जिसे देख कर कहा जा सकता है कि सिनेमाहाल के पुराने दिन वापस लौटने लगे हैं.

Advertisement

Gangubai Kathiawadi Day 1 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'गंगूबाई जिंदाबाद', आलिया भट्ट की फिल्म को बंपर ओपनिंग, पहले दिन की कमाई ने चौंकाया

लोगों को पसंद आ रही है फिल्म 
गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा में थी. फ‍िल्म में आलिया ने सिर्फ अच्छा रोल ही नहीं, बल्कि जोर-शोर से इसका प्रमोशन भी किया था. आखिरकार स्टारकास्ट और मेकर्स की मेहनत रंग लाई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं आलिया की एक्टिंग के क्या कहने. भंसाली की फिल्म में आलिया की एक्टिंग काफी भारी पड़ती दिखाई दे रही है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिल्म और बेहतर प्रदर्शन करती दिखाई देगी. 

आपने गंगूबाई काठियावाड़ी देखी या नहीं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement