Advertisement

Gangubai Kathiawadi Trailer Reaction: Alia Bhatt की दमदार एक्टिंग को फैंस ने बताया सॉलिड, बोले- Ufff... छा गईं

आलिया के गंगूबाई लुक से लेकर उनके स्वैग, डायलॉग डिलीवरी पर हर कोई फिदा हो रहा है. सेलेब्स और फैंस ने आलिया की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उनकी तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है.  मौनी रॉय ने ट्रेलर देखने के बाद आलिया को ढेर सारा प्यार भेजा है, साथ ही एक्ट्रेस को नजर ना लगने की दुआ की.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज
  • अजय देवगन बने करीम लाला

मचअवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. गंगूबाई के किरदार में आलिया भट्ट ने तहलका मचा दिया है. एक्ट्रेस की जबरदस्त एक्टिंग की झलक देखने के बाद लोग फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.  ट्रेलर को शानदारे रिस्पॉन्स मिल रहा है. आलिया का जमकर तारीफ हो रही है.

गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया की धमाकेदार परफॉर्मेंस

Advertisement

आलिया के गंगूबाई लुक से लेकर उनके स्वैग, डायलॉग डिलीवरी पर हर कोई फिदा हो रहा है. सेलेब्स और फैंस ने आलिया की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उनकी तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है.  मौनी रॉय ने ट्रेलर देखने के बाद आलिया को ढेर सारा प्यार भेजा है, साथ ही एक्ट्रेस को नजर ना लगने की दुआ की. करण बूलानी ने लिखा- उफ्फ क्या  ट्रेलर है. वहीं ट्विटर पर लोगों ने आलिया की एक्टिंग को सराहा है. आलिया को फेनोमेनल बताया है. 

Gangubai Kathiawadi Trailer: आ गई गंगूबाई तोड़ने मर्दों का गुरूर, तीखे तेवर, बुलंद आवाज, देखकर उड़ेंगे होश
 

आलिया के फैन हुए लोग

लोगों का कहना है कि वे आलिया की इस परफॉर्मेंस का इंतजार नहीं कर पा रहे. गंगूबाई के रोल में फैंस ने आलिया को सॉलिड बताया है. एक्ट्रेस के फैंस को उन पर गर्व महसूस हो रहा है. कई लोग को आलिया को देख स्पीचलेस हो गए हैं.  मूवी में अजय देवगन डॉन करीम लाला के रोल में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में अजय की दमदार एंट्री दिखाई गई है. अजय के करीम लाला लुक और धमाकेदार एंट्री ने लोगों को सीटी मारने पर मजबूर कर दिया है.

Advertisement

करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन बनीं Shilpa Shetty, पति Raj Kundra ने ट्रांसफर किए 5 फ्लैट्स, जानें कीमत
 

आलिया की ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसे संजय लीला भंसाली ने बनाया है. डायरेक्टर संग आलिया भट्ट की ये पहली फिल्म है. अब मूवी का ट्रेलर देखकर साफ नजर आता है कि पहले ही कोलेबोरेशन में ये जोड़ी धमाल मचाने वाली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement