Advertisement

Gangubai Kathiawadi Trailer: आ गई गंगूबाई तोड़ने मर्दों का गुरूर, तीखे तेवर, बुलंद आवाज, देखकर उड़ेंगे होश

संजय लीला भंसाली की बनाई 'गंगूबाई काठियावाड़ी' एक लड़की की कहानी है, जिसे कच्ची उम्र में वैश्यावृति के लिए बेच दिया जाता है. इसके बाद वो माफिया डॉन और वैश्यालय की मालकिन बनती हैं. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ टीवी एक्टर शांतनु माहेश्वरी काम कर रहे हैं.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर हुआ रिलीज
  • माफिया डॉन गंगूबाई की है कहानी
  • आलिया-भंसाली की जोड़ी करेगी कमाल

आखिर आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का दीदार फैंस को हो ही गया. लंबे समय से संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का इंतजार हो रहा था और अब इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर फैंस के बीच बेहद उत्साह है और अब जब इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है, तो इसे खूब प्यार भी मिल रहा है. 

Advertisement

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से कई उम्मीदें लगाई जा रही हैं. ऐसे में ट्रेलर एक जबरदस्त फिल्म का वादा दर्शकों से करता है. ट्रेलर में गंगूबाई के एक मासूम लड़की से रेड लाइट एरिया की क्वीन बनने तक के सफर को दिखाया गया है. आलिया भट्ट का ऐसा रूप आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

ट्रेलर में आलिया भट्ट के जबरदस्त अवतार को देखा जा सकता है. ट्रेलर से ही साफ है कि आलिया भट्ट इस बार बड़े पर्दे पर तूफान लाने वाली हैं. यह आलिया के करियर के लिए सबसे जरूरी फिल्म है और इस बार वह कोई कमी नहीं छोड़ेंगी. ट्रेलर में विजय राज को भी अलग अवतार में देखा जा सकता है. अजय देवगन लाला के किरदार में कमाल करने को तैयार हैं. 

ये स्टार्स आएंगे फिल्म में नजर

Advertisement

संजय लीला भंसाली की बनाई 'गंगूबाई काठियावाड़ी' एक लड़की की कहानी है, जिसे कच्ची उम्र में वैश्यावृति के लिए बेच दिया जाता है. इसके बाद वो माफिया डॉन और वैश्यालय की मालकिन बनती हैं. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ टीवी एक्टर शांतनु माहेश्वरी काम कर रहे हैं. इसके अलावा विजय राज, अजय देवगन, सीमा पाहवा, जिम सरभ भी इस फिल्म में नजर आएंगे.

Pushpa में Allu Arjun का सिग्नेचर हैंड स्टेप Shehnaaz Gill से किया गया था कॉपी? देखें सबूत

विवादों में रही है फिल्म

'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी 2022 को रिलीज होगी. फिल्म को बनने में दो सालों से ज्यादा का समय लगा है. इस फिल्म ने विरोध से लेकर कोरोना तक कई चीजों का सामना किया है. फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर असली गंगूबाई के बेटों ने केस भी किया था, जिसमें परिवार की इजात खराब करने की मांग करते हुए इसे रोकने का आग्रह किया गया था. हालांकि भंसाली ने साफ कर दिया था कि उनकी फिल्म लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के चैप्टर से प्रेरित है और वह गलत नहीं है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement