Advertisement

जब गौहर खान से प्रोड्यूसर ने मांगी थी 'कुंडली', कहा था- तुम 30 की उम्र में मर जाओगी

एक्ट्रेस गौहर खान ने दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है. सीरियल्स के अलावा इन्हें वेब सीरीज और सॉन्ग्स समेत रियलिटी शोज में भी देखा गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौहर खान ने बताया कि जब वह अपना करियर शुरू ही करने जा रही थीं तो एक प्रोड्यूसर ने उनसे उनकी 'कुंडली' मांगी थी. कुछ समय पहले गौहर खान को कृति खरबंदा और विक्रांत मेसी संग '14 फेरे' में देखा गया था.

गौहर खान गौहर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST
  • गौहर खान ने बताया किस्सा
  • प्रोड्यूसर ने कही थी यह बात
  • अजीब बीमारी के चलते तोड़ देंगी 30s में दम

एक्ट्रेस गौहर खान ने दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है. सीरियल्स के अलावा इन्हें वेब सीरीज और सॉन्ग्स समेत रियलिटी शोज में भी देखा गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौहर खान ने बताया कि जब वह अपना करियर शुरू ही करने जा रही थीं तो एक प्रोड्यूसर ने उनसे उनकी 'कुंडली' मांगी थी. कुछ समय पहले गौहर खान को कृति खरबंदा और विक्रांत मैसी संग '14 फेरे' में देखा गया था. 

Advertisement

गौहर ने कही यह बात
लल्लनटॉप संग बातचीत में गौहर खान ने बताया, "हां यह सच है. एक प्रोड्यूसर ने मुझसे मेरी कुंडली मांगी थी. यह मेरे साथ किसी भी फिल्म में काम करने से पहले हुआ. जब मैं 'झलक दिखला जा' में नजर आने वाली थी, उससे भी पहले. उन्होंने मेरी कुंडली किसी फिल्म में लॉन्च करने के लिए नहीं मांगी थी. वह मुझे लॉन्च करने वाले थे. यह मैं उस एक प्रोड्यूसर की बात बता रही हूं जो फिल्मी दुनिया में काफी बड़ा नाम है. उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है, एक फिल्म के लिए. वह प्रोडक्शन हाउस को लीड कर रहे थे."

गौहर खान ने आगे कहा कि उन्होंने मेरी डेट, टाइम, जन्मदिन और जन्मस्थान की डिटेल्स मांगी. 15 दिन बाद मुझे बुलाया. बड़ी गंभीरता से उन्होंने मुझे बिठाया और कहा, 'तुम्हारा तो कुछ होने नहीं वाला है, तुम फिल्में मत करो. छोड़ दो यह सपना, कुछ बिजनेस कर लो, तुम 30-35 साल की उम्र में मर जाओगी.' प्रोड्यूसर ने मुझे यहां तक कहां कि मुझे कोई ऐसी अजीब बीमारी होगी कि मैं अपने 30s में आकर मर जाऊंगी. गौहर उनकी बात पर हंसी और कहा कि देखना तुम मुझे. 

Advertisement

अफसाना-शमिता पर भड़कीं Gauahar Khan, पूछा- क्या सोचने की क्षमता खो दी है?

एक्ट्रेस गौहर खान ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले कई साल मॉडलिंग की. इनकी पहली फिल्म था, आनः मेन एट वर्क. यह साल 2004 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा यह तेलुगू फिल्म में भी नजर आई थीं. साल 2009 में गौहर खान रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में दिखाई दी थीं. इसी साल गौहर को रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'रॉकेट सिंह' में भी देखा गया था. आज यह इंडस्ट्री में काफी सक्सेसफुल हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement