
बधाई हो बधाई! एक और खुशखबरी आई. शोबिज की दुनिया में खुशी की लहर दौड़ने वाली है, क्योंकि गौहर खान ने खुशखबरी जो सुनाई है. जी हां, आपकी अपनी चांद बेबी यानी गौहर मां बनने वाली हैं. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए ये खुश खबरी अपने फैंस को दी है.
चांद बेबी के घर आने वाला है नन्हा मेहमान
गौहर खान को आपने हर अंदाज में देखा होगा. कभी आइटम डांस करते ग्लैमर का जलवा बिखेरते तो कभी बिग बॉस में अपने हक के लिए लड़ते. लेकिन अब गौहर एक नया ही रूप लेने जा रही हैं. जो शायद इस दुनिया का सबसे बड़ा रोल है. गौहर मां बनने वाली हैं. इस खुशखबरी का अनाउंसमेंट करते हुए गौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया. इसका कैप्शन लिखा- बिस्मिल्लाह हीर रहमान नीर रहीम. आप सबके दुआओं और प्यार की जरूरत है. माशा अल्लाह.
मजेदार वीडियो से किया अनाउंस
गौहर के पोस्ट किए इस वीडियो का एनिमेशन बड़ा ही शानदार और मजेदार है. कार्टून वेरिएशन के लिए एक्ट्रेस अपने पति के साथ बाइक पर बैठी हैं. इस बीच लिखा हुआ आता है- एक से बने दो, जब जैद से मिली गौहर. इसके बाद बाइक में एक कैरियर जुड़ जाता है, जिसमें एक टेडी और कुछ खिलौने होते हैं. टेक्सट में लिखा आता है- और अब ये एडवेंचर कन्टीन्यू हो रहा है और हम जल्दी ही तीन बनने वाले हैं. गौहर और जैद प्लस वन. इस सफर में हमें आप सबकी दुआओं की सख्त जरूरत है.
फैंस ने दी दुआएं
गौहर के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक्ट्रेस की दी खुशखबरी से लोग एक्साइटेड हो गए हैं. हर कोई उन्हें बधाई संदेश दे रहा है. गौहर के पोस्ट पर उनके सेलेब्रिटी दोस्तों ने भी कमेंट कर दुआएं दी. उन्होंने लिखा- आमीन, आप दोनों की जोड़ी बनी रहे और घर में जल्दी ही किलकारियां गूंजे. किश्वर मर्चेंट ने लिखा- मुझे पता था, मैं तुम्हारे पिछले सभी पोस्ट देख रही थी. बहुत खुश हूं तुम लोगों के लिए. लोग भी उन्हें भर भर के दुआएं दे रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- किसी की नजर ना लगे. गौहर 39 साल की हैं और उन्होंने जैद दरबार से 2020 में शादी की थी.