
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने हाल ही में अपने दोनों बेटों आर्यन खान और अबराम की एक खास फोटो शेयर की, जिसमें शाहरुख के दोनों बेटे एक दूसरे के साथ वीडियो गेम खेलने में बिजी लग रहे हैं. गौरी खान के आर्यन और अबराम की फोटो शेयर करते ही शाहरुख को उनके बेटों की याद सताने लगी. बेटों की फोटो पर एक्टर का रिएक्शन सामने आया है.
बच्चों को मिस कर रहें शाहरुख खान
दरअसल, शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं. ऐसे में अपने बेटों की एक दूसरे संग इतनी प्यारी बॉन्डिंग देखकर एक्टर काफी खुश हैं और उन्हें काफी मिस भी कर रहे हैं. फोटो में अबराम खान अपने बड़े भाई आर्यन खान की गोद में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि आर्यन अपने छोटे भाई को गेम खेलना सिखा रहे हैं.
शहारुख खान ने बेटों की फोटो पर किया ये कमेंट
शाहरुख ने अपनी पत्नी गौरी खान के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- "गेम्स नई बॉन्डिंग की ताकत है. भाई जो एक साथ खेलते हैं, मुझे लगता है कि वो साथ ही रहेंगे..." बता दें कि शाहरुख अपने बच्चों के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. शहरुख ने पहले बताया था कि जब वो घर में होते हैं तो अपने बच्चों के साथ वीडियो गेम्स खेलना, मूवीज देखना और ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करने को अहमियत देते हैं.
क्या है नीरज चोपड़ा का मोबाइल नंबर? गोल्डन बॉय ने दिया ये जवाब
फोटो पर फैंस-सेलेब्स भी कर रहे रिएक्ट
शाहरुख के बेटों की इस फोटो पर कई बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं. फराह खान ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- ब्यूटीफुल बॉयज...बहुत बढ़िया गौरी. श्वेता बच्चन, सीमा खान समेत कई सेलेब्स शाहरुख के बेटों की बॉन्डिंग देख काफी खुश नजर आ रहे हैं. फैंस को भी आर्यन और क्यट लिटिल अबराम के बीच का प्यार काफी इंप्रेस कर रहा है. फैंक कमेंट सेक्शन जमकर दोनों की तारीफ कर रहे हैं.