Advertisement

KKR कोच गौतम गंभीर ने शाहरुख को क्यों कहा नाकामयाब? बोले- मुझसे ये काम कराना मुश्किल

आईपीएल 2024 में जीत के बाद शाहरुख अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ जमकर सेलिब्रेट करते नजर आए थे. गौतम ने कहा कि टीम के ऑनर्स का, प्लेयर्स के साथ बॉन्ड बहुत जरूरी है. उन्होंने शाहरुख की तारीफ की मगर कहा कि एक चीज ऐसी है जिसमें वो कभी कामयाब नहीं हो सकते.

शाहरुख खान, गौतम गंभीर शाहरुख खान, गौतम गंभीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कामयाबी का सफर लगातार आगे बढ़ रहा है. पिछले साल बैक टू बैक तीन जबरदस्त कमाई वाली फिल्में देने वाले शाहरुख को इस साल एक दूसरे तरीके से कामयाबी मिली. शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने पूरे 10 साल बाद इस क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की है. 

इस जीत के लिए KKR के मेंटॉर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की जमकर तारीफ हो रही है. गौतम ने अब एक इंटरव्यू में एक ऐसी चीज का खुलासा किया है जिसमें बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख, कभी कामयाब नहीं हो सकते. 

Advertisement

टीम के साथ शाहरुख की बॉन्डिंग पर बोले गौतम 
आईपीएल 2024 में जीत के बाद शाहरुख अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ जमकर सेलिब्रेट करते नजर आए थे. गौतम ने स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट से, शाहरुख के इन वीडियोज के बारे में कहा, 'वो बहुत लंबे समय से टीम के साथ इमोशनली जुड़े हुए हैं. टीम ने इतना उतार-चढ़ाव देखा, अच्छे और बुरे दौर से गुजरी. जब आप बुरे दौर से गुजरते हैं, तो अच्छे दिनों को एन्जॉय करना चाहते हैं.'

गौतम ने आगे कहा कि टीम के ऑनर्स का, प्लेयर्स के साथ बॉन्ड बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्लेयर्स इनसिक्योर होते हैं और उन्हें हर दिन जज किया जाता है, उस जगह जहां रीटेक नहीं होते. वो हाई-प्रेशर और इंटेंस सिचुएशन में होते हैं, इसलिए बॉन्डिंग बहुत जरूरी है. 

इस एक काम में हमेशा नाकामयाब रहेंगे शाहरुख 
गौतम से जब पूछा गया कि टीम की जीत के सेलेब्रेशन में उन्होंने किन गानों पर डांस किया, तो वो हंसने लगे. उन्होंने कहा, 'शाहरुख भाई अपनी जिंदगी में बहुत सक्सेसफुल रहे हैं और बहुत सक्सेसफुल रहेंगे भी. लेकिन एक जगह जहां पर वो नाकामयाब हैं, वो इस चीज में कि वो मुझे डांस नहीं करवा पाए. और मुझे लगता है कि आने वाले समय में भी इस चीज में वो कामयाब नहीं हो पाएंगे क्योंकि मैं एक्चुअली डांस और गाना गा ही नहीं सकता.' 

Advertisement

शाहरुख की बात करें तो रिपोर्ट्स कहती हैं कि वो जल्द ही अपनी नई फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी. इस प्रोजेक्ट का टाइटल 'किंग' बताया जा रहा है. शाहरुख ने अबतक खुद ये फिल्म अनाउंस नहीं की है, मगर हाल ही में उनके एक वीडियो में 'किंग' की स्क्रिप्ट टेबल पर रखी नजर आई थी. वीडियो में ये नोटिस करने के बाद से ही शाहरुख के फैन्स इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement