
गीता बसरा और हजभजन सिंह देश के पावर कपल्स में से एक माने जाते हैं. पिछले महीने ही गीता और हरभजन दोबारा पैरेंट्स बने हैं. इनके घर बेबी बॉय आया है. जिनका नाम जोवन रखा है.
गीता इस दौरान आजतक से अपनी प्रेग्नेंसी की जर्नी और चैलेंज के बारे में दिल खोलकर बातचीत करती हैं. गीता के अनुसार दोबारा मां बनना और दो बच्चों को संभालने में 24 घंटे भी कम पड़ते हैं. अगर उन्हें एक दिन में 72 घंटे भी दिए जाएं, तो शायद कम पड़ जाए.
शख्स ने खुशी कपूर को बोला जाह्नवी, स्टार किड ने दिया ऐसा रिएक्शन
पांच साल बाद चीजें वापस से सामने आ गई हैं
गीता बताती हैं,'मैं लगभग 5 साल बाद दोबारा मां बनी हूं. हिनाया के वक्त जो फीलिंग्स थी, जो शायद वक्त के साथ भूल चुकी थी, वापस से मेरे सामने आ गई है. अभी इसे उठाती हूं, तो एकबारगी लगता है कि कितना छोटा है. रूटीन बहुत ही अलग है. हिनाया के वक्त वो रात को आराम से सो जाया करती थी और ये रातभर जगता रहता है. दोनों ही बच्चे अलग एक्स्पीरियंस दे रहे हैं. हालांकि मजा बहुत आ रहा है. दो बच्चों को संभालना थका देने वाला होता है. अब तो ऐसी ड्यूटी लगी है, जिससे कभी छुट्टी नहीं मिल पाएगी. हिनाया अभी पांच साल की है और वो पूरे समय अकेली रही है. बेटे के आने के बाद जाहिर है थोड़ा अटेंशन इधर गया है. हिनाया के अंदर कहीं ये फीलिंग न आ जाए कि मैं छोटे को ही पूरा ध्यान दे रही हूं. इस पर भी पूरा बैलेंस रखकर काम करना पड़ता है. दरअसल औरतें हमेशा बैलेंस रखना सीख जाती हैं.'
मीडिया लाइमलाइट से बचा कर रखूंगी
'सेलेब्रिटी पैरेंट्स होने का खामियाजा हमेशा भुगतना पड़ता है. मीडिया अटेंशन कई बार आपको डरा देती हैं. हमारी यही कोशिश होती है कि हम वही दिखाएं, जो हमें ठीक लगता है. जब हिनाया का पब्लिक अपीयरेंस हुआ था, तो उस वक्त मैं बिलकुल भी नहीं चाहती थी कि हिनाया मीडिया के सामने इतनी जल्दी आए. जब हिनाया का पब्लिक अपीयरेंस हुआ था, उसमें हमारी रजामंदी बिलकुल भी नहीं थी. हम काफी डर गए थे और समझ नहीं आ रहा था कि इससे कैसे बाहर निकलें.'
सोशल मीडिया ट्रोल्स से कैसे डील करती हैं Amitabh Bachchan की नातिन नव्या?
और हिनाया को देखने मीडिया पहुंच गई
गीता आगे कहती हैं, 'मैं, भज्जी हिनाया को लेकर गोल्डन टेंपल के दर्शन करने पहुंचे थे. उस वक्त तीन-चार महीने के ही थी. जिसका पता लोकल्स को चल गया और कुछ ही देर में मीडिया पहुंच गई. उस वक्त स्थिती हाथ से बाहर निकल गई थी. रही बात आज की, तो मैं अब जानती हूं कि मेरी बेटी की कौन सी तस्वीर अपलोड करनी है. हिनाया अपने पापा का मैच देखना चाहती हैं, तो मैं उसे पैपाराजी के डर से घर पर बिठाकर, तो नहीं रख सकती न. इससे उसके भी एक्सपीरियंस में फर्क पड़ेगा.'
अपनी उस गलती से ली है सबक
गीता कहती हैं,'अब तो उन गलतियों से सबक लेते हुए मैंने निर्णय लिया है कि बेटे को प्रोटेक्ट रखूंगी. मैं उसे इतनी जल्दी मीडिया के सामने नहीं लाने वाली हूं. खासकर आज के वक्त तो सोशल मीडिया एक भयावह ही रूप देखने को मिलता है. एक मां के रूप में बहुत प्रोटेक्टिव हो गई हूं. मुझे बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है कि कहां जा रही हूं और किस तरह की तस्वीरें अपलोड कर रही हूं. मैं अभी जोवन को दुनिया के सामने लाने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हूं.'