
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस से पोर्नोग्राफी मामले में पूछताछ हुई. ऑफिशियल्स के स्टेटमेंट के मुताबिक, शिल्पा का कहना है कि हॉटशॉट्स ऐप में उनका कोई हाथ नहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज कुंद्रा की कंपनी के ऐप में किसी भी तरह का अश्लील कॉन्टेंट नहीं है. गहना वशिष्ठ का नाम भी इस मामले में सामने आया है. शिल्पा शेट्टी को सपोर्ट करते हुए गहना ने एक इंटरव्यू में अपनी बात रखी है.
शिल्पा के सपोर्ट में गहना
शिल्पा के स्टेटमेंट पर रिएक्ट करते हुए गहना ने कहा, "शिल्पा ठीक कह रही हैं. हॉटशॉट ऐप पर किसी भी तरह का अश्लील कॉन्टेंट नहीं है. कोई ऐसे मामले से कैसे कनेक्ट हो सकता है जो है असल में है ही नहीं. मुझे लगता है कि शिल्पा ने जो बयान दिया है, वह एकदम ठीक है. जहां तक मुझे पता है, हॉटशॉट्स ऐप पर किसी भी तरह का पोर्न कॉन्टेंट नहीं है. उस पर सिर्फ बोल्ड, इरॉटिक और हॉट फिल्म्स हैं, पोर्न नहीं."
इससे पहले गहना ने आजतक से बातचीत में अपनी सफाई देते हुए कई सारी बातों का खुलासा किया है. बता दें गहना पर भी एडल्ट फिल्म की शूटिंग व गैंग रेप जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं. वे पिछले कुछ महीनों से जेल में ही थीं. खुद के खिलाफ आरोप साबित नहीं होने की वजह से वे इन दिनों बेल पर हैं.
एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का दावा- शमिता शेट्टी को फिल्म में कास्ट करने वाले थे राज कुंद्रा
राज कुंद्रा फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं लेकिन जांच में खुलासा हुआ है कि कुंद्रा का अश्लील धंधे में प्लान बी भी तैयार था. राज कुंद्रा के वॉट्सएप चैट की हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है जिसमे कुंद्रा एंड कंपनी ने भविष्य के लिए इस धंधे का पूरा खाका तैयार कर लिया था.