Advertisement

Deepika Padukone संग किसिंग सीन देख चौंके Siddhant Chaturvedi के चाचा, गांव से फोन कर पूछा ये अजीब सवाल

'द कपिल शर्मा शो' पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने और दीपिका के किसिंग सीन पर बात की थी. कपिल ने सिद्धांत से सवाल किया था कि वह अपनी हर फिल्म की स्क्रिप्ट अपने पेरेंट्स को सुनाते हैं. इस बात के जवाब में सिद्धांत चतुर्वेदी ने हां कहा और फिर एक किस्सा सुनाया.

सिद्धांत चतुर्वेदी, दीपिका पादुकोण सिद्धांत चतुर्वेदी, दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • फिल्म में सिद्धांत-दीपिका के किसिंग सीन्स
  • सिद्धांत के चाचा ने किस को लेकर किया सवाल
  • कपिल शर्मा को सुनाया किस्सा

दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'गहराइयां' आखिरकार अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में मॉडर्न रिश्तों की उलझनें और पास्ट ट्रॉमा की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में दीपिका और सिद्धांत के कई बोल्ड सीन्स भी हैं, जिनके चर्चे 'गहराइयां' की रिलीज के पहले से हो रहे हैं. अब सिद्धांत का एक मजेदार वीडियो सामने आया है.

Advertisement

फिल्म की रिलीज से पहले 'गहराइयां' की पूरी टीम प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थी. इस दौरान 'द कपिल शर्मा शो' पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने और दीपिका के किसिंग सीन पर बात की थी. कपिल ने सिद्धांत से सवाल किया था कि वह अपनी हर फिल्म की स्क्रिप्ट अपने पेरेंट्स को सुनाते हैं. इस बात के जवाब में सिद्धांत चतुर्वेदी ने हां कहा और फिर एक किस्सा सुनाया.

दीपिका संग किस को लेकर चाचा ने पूछा सवाल

सिद्धांत ने बताया कि 'गहराइयां' का ट्रेलर देखने के बाद उनके गांव से एक दूर के चाचा जी ने उन्हें कॉल किया गया था. इस कॉल में चाचा जी ने सिद्धांत के पिता से पूछा था कि ट्रेलर में सिद्धांत और दीपिका के बीच दिखने वाली किस सही में हो रही है, दोनों एक दूसरे के होठों को छू रहे हैं या फिर बीच में शीशा रखा है? यह बात सुनकर सिद्धांत के पिता ने कहा कि इस बात का जवाब मैं क्या दूं.

Advertisement

Gehraiyaan Full Movie In HD Leaked: रिलीज के पहले ही दिन ही पायरेसी का शिकार हुई Gehraiyaan, ऑनलाइन लीक हुई पूरी फिल्म

फिल्म 'गहराइयां' को रिलीज के बाद काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में एक योग इंस्ट्रक्टर की भूमिका निभाई है, जो अपने अतीत के ट्रॉमा का भार लेकर जिंदगी में आगे बढ़ रही है. अनन्या पांडे, दीपिका की अमीर कजिन के रोल में हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा ने फिल्म में दोनों के पार्टनर्स की भूमिका को निभाया है. डायरेक्टर शकुन बत्रा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement