Advertisement

Gehraiyaan Full Movie In HD Leaked: रिलीज के पहले ही दिन ही पायरेसी का शिकार हुई Gehraiyaan, ऑनलाइन लीक हुई पूरी फिल्म

कई वॉर्निंग मिलने के बावजूद पायरेसी वेबसाइट ने इस फिल्म को नहीं बक्शा और इसे लीक कर दिया है. 'गहराइयां' से पहले अक्षय कुमार की अतरंगी रे, साउथ फिल्म मिन्नल मुरली और अन्य भी ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. इन फिल्मों के एचडी प्रिंट भी पायरेटेड वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए थे.

दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • लीक हुई दीपिका की गहराइयां
  • ऑनलाइन देखी जा रही गहराइयां
  • पहले दिन पायरेसी का हुई शिकार

दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां' के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. फिल्म 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है और इसी के साथ ऑनलाइन लीक भी हो गई है. 'गहराइयां' अपनी रिलीज के पहले ही दिन टोरेंट की वेबसाइट और टेलीग्राम के चैनल्स पर लीक हो गई है.

लीक हुई दीपिका की गहराइयां

कई वॉर्निंग मिलने के बावजूद पायरेसी वेबसाइट ने इस फिल्म को नहीं बक्शा और इसे लीक कर दिया है. 'गहराइयां' से पहले अक्षय कुमार की अतरंगी रे, साउथ फिल्म मिन्नल मुरली और अन्य भी ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. इन फिल्मों के एचडी प्रिंट भी पायरेटेड वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए थे. हालांकि इससे मेकर्स को काफी नुकसान और मायूसी का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

फिल्म 'गहराइयां' का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है. इस फिल्म दीपिका पादुकोण ने अलीशा नाम की लड़की का किरदार निभाया है, जो अपने अतीत को भुला नहीं पा रही है और अपने आज से खुश नहीं है. अलीशा की मुलाकात जेएन से होती है, जो उसकी जिंदगी में प्यार और विश्वास की कमी को पूरा करता है. लेकिन दोनों का रिश्ता इतना आसान भी नहीं.

Gehraiyaan Review: नकली है दीपिका की गहराइयां का प्यार-धोखा, बोल्ड सीन में दिखी फ्लॉप केमिस्ट्री

प्यार और रिश्तों की उलझानों पर बनी इस फिल्म में दीपिका के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा ने काम किया है. गहराइयां के रिलीज होने से पहले इसके बोल्ड सीन्स चर्चा में बने हुए थे. फिल्म में दीपिका पादुकोण को अपने काम के लिए तारीफ मिल रही है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर जैसे बढ़िया एक्टर्स को सपोर्टिंग कास्ट में लिया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement