Advertisement

Deepika Padukone के लिए स्पेशल फिल्म है Gehraiyaan, करण जौहर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

सिनेप्रेमियों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'गहराइयां 'का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. कोविड के इस माहौल में पूरी स्टारकास्ट संग फिल्म का वर्चुअल ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस मौके पर प्रोड्यूसर करण जौहर, डायरेक्टर शकुन बत्रा, दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य मौजूद थे. 

गहराइयां पोस्टर गहराइयां पोस्टर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • ट्रेलर लॉन्च में दीपिका ने खोले कई राज
  • 11 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

आज की जनरेशन के कॉम्प्लेक्स लव व लस्ट इमोशन्स पर आधारित फिल्म 'गहराइयां' Infidelity के साथ-साथ ह्यूमन चॉइसेस और उनके बोल्ड डिसीजन की भी बात करती है. फिल्म को प्रेजेंट करते हुए करण कहते हैं, ट्रेलर देखकर दर्शक महज सतही तौर पर इससे कनेक्ट करेंगे जबकि फिल्म की असल गहराई को समझने के लिए इसकी रिलीज का इंतजार करना होगा. फिल्म 11 फरवरी को डिजीटल प्लैटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो रही है. 

Advertisement

Gehraiyaan Trailer Release: लव-लस्ट के बीच फंसे दीपिका-सिद्धांत, क्या होगा उलझे रिश्तों की कहानी का अंजाम?

स्क्रिप्ट सुनाने दीपिका पास लंदन पहुंचे थे डायरेक्टर 
लॉन्च के दौरान करण ने दीपिका के इस फिल्म से जुड़ने का बड़ा ही दिलचस्प किस्सा सुनाया. करण के अनुसार, जब शकुन अपनी स्क्रिप्ट के साथ तैयार थे, तो उस वक्त दीपिका लंदन में 83 की शूटिंग कर रही थी. ऐसे में शकुन फ्लाइट लेकर उनके पास पहुंचते हैं और स्क्रिप्ट का नरेशन करते हैं. इंडिया लौटे शकुन को दीपिका के रिस्पॉन्स का इंतजार है. ऐसे में शकुन करण से दीपिका को कॉल करवाते हैं. दीपिका कॉल पर कहती हैं, मैं इस स्क्रिप्ट में इतनी ज्यादा इनवॉल्व हो गई हूं कि इसके प्रोसेस में हूं. मैं इस फिल्म को इंकार कर ही नहीं सकती. 

Shilpa Shinde ने 'अंगूरी भाभी' का रोल करने के लिए रखी थी शर्त, क्या आपको मालूम?

Advertisement

मेरे पति चाहते थे कि मैं शकुन के साथ काम करूं
मैं यह यकीन नहीं कर पा रही हूं कि दुनिया अब इस ट्रेलर को देखेगी. लंदन में जब शकुन मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आए थे, तो डायरेक्टर व एक्टर वाली बॉन्डिंग नहीं थी. ऐसा लगा कोई दोस्त इतनी दूर आकर कहानी सुना रहा है. मेरे हसबैंड (रणवीर सिंह) हमेशा कहते हैं कि तुम और शकुन एक बेहतरीन क्राफ्ट क्रिएट कर सकते हो. 2015 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान मेरी और शकुन की मुलाकात हुई थी. उसी वक्त लग गया था कि इसके साथ जरूर एक फिल्म बनेगी, हालांकि इसकी कोई बात या प्लानिंग नहीं हुई थी. आज हम साथ काम कर रहे हैं. शकुन के रूप में मैंने अपने जीवनभर का एक दोस्त पाया है. शकुन ने जो विश्वास दिलाया है, मैं शुक्रगुजार हूं. इस फिल्म की सबसे खूबसूरत बात यह है कि हमने एक विश्वास के साथ इसे बनाया है. अपने किरदार के बारे में दीपिका कहती हैं, मैं जरूर यह कह सकती हूं कि आपने कभी किसी एक्टर को इस तरह का किरदार निभाते नहीं देखा होगा. यहां तक की इंडिया में ऐसी फिल्म बनी ही नहीं है. लव, रिलेशनशिप की कॉम्प्लेक्सिटी को प्रेजेंट करने में शकुन माहिर हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement