Advertisement

जब शाहरुख खान के घर पार्टी करने पहुंचा हॉलीवुड एक्टर, किंग खान ने सिखाया देसी डांस

हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर बताते हैं कि जब वह भारत आए थे तब प्रियंका चोपड़ा ने उनकी काफी मदद की थी. बॉलीवुड की फिल्मों को भी एक्टर पसंद करते हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि वह एक बार शाहरुख खान के घर पार्टी में गए थे. यहां किंग खान ने उन्हें देसी डांस मूव्स सिखाए थे.

हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:36 AM IST

हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर जल्द ही जबरदस्त एक्शन अवतार निभाते नजर आने वाले हैं. उनकी नई फिल्म प्लेन काफी समय से चर्चा में चल रही है. अपने एकदम अलग रोल्स के बारे में पहचाने जाने वाले जेरार्ड ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सुपरस्टार शाहरुख खान से मुलाकात के बारे में बात की. उन्होंने उस समय को याद किया जब उनकी मुलाकात किंग खान से हुई थी. साथ ही बताया कि शाहरुख संग उन्होंने कैसा समय बिताया.

Advertisement

जब प्रियंका ने की मदद

जेरार्ड बटलर बताते हैं कि जब वह भारत आए थे तब प्रियंका चोपड़ा ने उनकी काफी मदद की थी. बॉलीवुड की फिल्मों को भी एक्टर पसंद करते हैं. खुद पर बॉलीवुड की फिल्मों के असर के बारे में बात करते हुए जेरार्ड बटलर कहते हैं, 'मैंने अपने समय में कुछ फिल्में देखी हैं. ये पहले से काफी बेहतर होती जा रही हैं.'

बटलर बताते हैं कि उन्होंने पहली बार प्रियंका चोपड़ा को डांस करते हुए एक शूट के दौरान देखा था. उन्होंने कहा, 'मैं ट्रैवल कर रहा था एक बार, और मैं प्रियंका चोपड़ा से अच्छी दोस्ती रखता हूं. वो एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी और हम एक ही होटल में रह रहे थे. मैं वहां अपने सात दोस्तों के साथ था. हम सभी बालकनी में खड़े थे और हमने उन्हें डांस करते हुए देखा था.'

Advertisement

शाहरुख ने सिखाया देसी डांस

इसके बाद उन्होंने बताया, 'शाहरुख खान के घर पर हमने एक रात पार्टी की थी. उन्होंने मुझे सिखाया था कि भारतीय स्टाइल में डांस कैसे किया जाता है.' आगे जेरार्ड बटलर ने फिल्म RRR की तारीफ भी की. एक्टर ने कहा कि उनकी फेवरेट बॉलीवुड फिल्म मॉनसून वेडिंग है. बटलर कहते हैं, 'मुझे मॉनसून वेडिंग बेहद पसंद आई थी. उसे देखने के बाद मैं चाहता था कि किसी भारतीय महिला से शादी कर लूं. मैंने सोचा था 'ठीक है मैं सात दिन की शादी वाली चीज करने को तैयार हूं.''

भारत से है जरार्ड बटलर को प्यार

इंटरव्यू के दौरान जेरार्ड बटलर से पूछा गया कि क्या वो जल्द ही किसी बॉलीवुड मूवी में नजर आ सकते हैं. इसपर उन्होंने कहा, 'कोई मेरे पास नहीं आता. मैंने काफी बार ये बात कही है कि दुनिया में मुझे सबसे अच्छा भारत लगता है. भारत और आईलैंड. भारत में यहां के लोग, आध्यात्मिकता और लोगों की फ्रीक्वेंसी मुझे अच्छी लगती है. मैं कई मुश्किलों में फंसा हूं लेकिन सभी मुस्कुराते रहते हैं और उनकी निष्ठा कमाल की है. और मैंने भारत में कुछ आध्यात्मिक तीर्थ भी किए हैं.'

कभी नहीं मिले बॉलीवुड से ऑफर

बटलर आगे बताते हैं, 'मुझे याद है स्लम डॉग मिलियनेयर के समय पर मैं भारत गया था. तब मैंने फिल्म के बच्चों से मुलाकात की थी और प्रियंका ने हमारे लिए लंच का बंदोबस्त किया था. एक अच्छी दोस्त के नाते उन्होंने ये किया था. उस समय मेरी मुलाकात बहुत से एक्टर्स और फिल्म मेकर्स से हुई थी और ये सब मुझे एक इंडियन फिल्म दिलवाने के लिए किया गया था. लेकिन कुछ हुआ ही नहीं. किसी ने मुझे कुछ ऑफर ही नहीं किया. तो अभी मैं खुद को आपके सामने रख रहा हूं. मैं भारत में खाने के लिए काम करने को तैयार हूं.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement