Advertisement

'बड़े डोले-शोले बनाए हैं' जब सलमान से बोले गिप्पी ग्रेवाल, दिलजीत ने संभाला मामला

गिप्पी ने अब एक इंटरव्यू में बताया है कि वो पहली बार में सलमान से थोड़ा ज्यादा ही फ्रैंक होकर मिल रहे थे और इस बात से सलमान बस नाराज होने ही वाले थे. लेकिन पंजाबी इंडस्ट्री में गिप्पी के साथी स्टार, दिलजीत दोसांझ ने ऐन मौके पर आकर मामला संभाल लिया.

दिलजीत दोसांझ, गिप्पी ग्रेवाल, सलमान खान दिलजीत दोसांझ, गिप्पी ग्रेवाल, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की बॉलीवुड सुपरस्टार्स आमिर खान और सलमान खान से अच्छी बातचीत है. जहां गिप्पी ने पंजाब में 'लाल सिंह चड्ढा' शूट कर रहे आमिर के साथ फोटो शेयर की थी. वहीं सलमान उनकी फिल्म के एक इवेंट पर साथ नजर आए थे. लेकिन जब गिप्पी पहली बार सलमान से मिले थे तो उनको लगभग नाराज ही करने वाले थे. 

Advertisement

गिप्पी ने अब एक इंटरव्यू में बताया है कि वो पहली बार में सलमान से थोड़ा ज्यादा ही फ्रैंक होकर मिल रहे थे और इस बात से सलमान बस नाराज होने ही वाले थे. लेकिन पंजाबी इंडस्ट्री में गिप्पी के साथी स्टार, दिलजीत दोसांझ ने ऐन मौके पर आकर मामला संभाल लिया. 

गिप्पी ने बताया सलमान से पहली मुलाकात का किस्सा 
मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में गिप्पी ने सलमान के साथ पहली मुलाकात की फोटो शेयर की. उन्होंने बताया कि ये फोटो उन्होंने सलमान के साथ फिल्म 'रेडी' (2011) के शूट के दौरान खिंचवाई थी. गिप्पी ने कहा कि तब उनकी हिंदी बहुत अच्छी नहीं थी, जिसकी वजह से वो सलमान से मिलने को लेकर बहुत नर्वस थे. 

गिप्पी ने कहा कि जब वो फाइनली सलमान से मिले, तो उनकी तारीफ करते हुए पंजाबी में बोल पड़े 'पाजी बड़े डोले-शोले बनाए हैं...' गिप्पी की ये बात और उनका अंदाज देखकर सलमान कन्फ्यूज से हो गए और उन्होंने जवाब में सिर्फ इतना ही कहा- 'हां?' 

Advertisement

दिलजीत ने संभाली बात
इस मुलाकात के दौरान, दिलजीत दोसांझ भी गिप्पी ग्रेवाल के साथ मौजूद थे. सलमान को अनकम्फर्टेबल देखकर,  दिलजीत ने गिप्पी को जाकर कहा कि वो इस तरह की बातें ना करें, क्योंकि उन्हें डर था कि इससे सलमान को गुस्सा आ सकता है. गिप्पी की सलाह याद करते हुए गिप्पी ने कहा, 'दिलजीत ने मुझे कहा ऐसे मत बोलो, वो गुस्सा हो जाएंगे.' 

कुछ महीने पहले ही सलमान, गिप्पी की पंजाबी फिल्म 'मौजां ही मौजां' के ट्रेलर लॉन्चपर नजर आए थे. दोनों ने मीडिया के लिए साथ में पोज भी किया. 

पीटीआई के साथ एक पुराने इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ ने सलमान की तारीफ की थी. उन्होंने बताया था कि जब 'बॉडीगार्ड' का शूट करने पंजाब गए थे, तो वो भी बड़ी एक्साइटमेंट में उनके साथ फोटो क्लिक करवाने गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement