Advertisement

क्या सलमान खान से दोस्ती के चलते हुआ कनाडा वाले घर पर हमला? गिप्पी ग्रेवाल ने बताई वजह

पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर शनिवार रात हमला किया गया था. इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है. फेसबुक पर गैंगस्टर ने लिखा कि 'ये हमला सुपरस्टार सलमान खान के लिए मैसेज था', क्योंकि गिप्पी उन्हें अपना भाई मानते हैं. अब सिंगर ने इसे लेकर बात की है.

गिप्पी ग्रेवाल, सलमान खान गिप्पी ग्रेवाल, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनके कनाडा स्थित घर पर शनिवार रात हमला किया गया था. इस घटना ने गिप्पी को अंदर तक हिलाकर रख दिया है. इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है. फेसबुक पर गैंगस्टर ने लिखा कि 'ये हमला सुपरस्टार सलमान खान के लिए मैसेज था', क्योंकि गिप्पी उन्हें अपना भाई मानते हैं. अब अपने नए इंटरव्यू में सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने कहा है कि सलमान खान के साथ उनकी कोई दोस्ती नहीं है और वो अपने साथ हुए इस वाकये को लेकर अभी भी हैरान हैं.

Advertisement

सलमान से दोस्ती पर बोले गिप्पी ग्रेवाल

एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि वो सलमान खान के दोस्त नहीं हैं. अपनी जिंदगी में उनकी मुलाकात सलमान खान से सिर्फ दो बार हुई है. उसमें से एक इस साल फिल्म 'मौजां ही मौजां' के ट्रेलर लॉन्च पर थी. उन्होंने कहा, 'जिस प्रोड्यूसर ने फिल्म पर पैसे लगाए हैं, उनसे सलमान खान को ट्रेलर लॉन्च पर बुलाया था. इससे पहले मैं उनसे बिग बॉस के सेट्स पर मिला था. मेरी सलमान खान से कोई दोस्ती नहीं है और इसका गुस्सा मुझपर उतारा जा रहा है. मेरे लिए ये अभी भी शॉकिंग है और मेरे साथ जो हुआ उसे सोचकर मैं अभी भी स्तब्ध हूं.'

कब-कहां हुआ हमला?

गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर आधी रात को गोलीबारी हुई थी. इसे लेकर उन्होंने बताया, 'ये बीती रात तकरीबन 12.30 से 1 बजे के बीच हुआ था. मेरा घर वेस्ट वैंकूवर में है, वहीं ये हमला हुआ था. हम अभी तक समझ नहीं पा रहे कि ये क्या हो गया और क्यों हुआ है.' उन्होंने आगे कहा, 'जब ये घटना हुई तो मैं शॉक्ड था क्योंकि मैं कभी विवादों में नहीं रहा. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है तो मैं सोच भी नहीं पाया कि इस हमले के पीछे आखिर कौन हो सकता है.'

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई ने कही ये बात

रविवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी. इसमें उन्होंने हमले की जिम्मेदारी ली. इसमें लिखा था, 'तुम सलमान खान को अपना भाई मानते हो, तो अब वक्त आ गया है कि तुम्हारा 'भाई' आए और तुम्हें बचाए. ये मैसेज सलमान खान के लिए भी है- इस भ्रम में मत रहना कि दाऊद तुम्हें बचा लेगा. कोई तुम्हें नहीं बचा सकता. सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारा ड्रामेटिक रिस्पॉन्स मैंने देखा है. हम सबको पता है कि वो कैसा इंसान था और कैसे लोगों से उनका जुड़ाव था. जब विक्की मेदुखेड़ा में था तो तुम उसके आसपास भटक रहे थे और फिर तुमने सिद्धू के लिए और रोना-पिटना किया. अब तुम हमारे रडार पर आ गए हो. इसे ट्रेलर समझो, पूरी पिक्चर जल्द रिलीज होगी. जिस देश चाहो भाग जाओ, लेकिन याद रखना मौत का कोई वीजा नहीं लगता, वो बिन-बताए ही आती है.'

सलमान खान ने अभी इस लॉरेंस बिश्नोई के इस पोस्ट और गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हुए हमले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement