Advertisement

अक्षय कुमार से मतभेद नहीं, इस वजह से टली 'गोरखा', प्रोड्यूसर आनंद एल राय बोले- जब भी बनेगी वही काम करेंगे

हाल ही में रिपोर्ट्स आईं कि अक्षय कुमार फिल्म 'गोरखा' से अलग हो गए हैं. बताया गया कि उन्हें स्क्रिप्ट में कुछ दिक्कतें लग रही थीं. अब फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है और बताया है कि मामला क्या है. उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म जब भी बनेगी इसमें अक्षय ही काम करेंगे.

'गोरखा' के पोस्टर में अक्षय कुमार 'गोरखा' के पोस्टर में अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

अक्षय कुमार के फैन्स के लिए टाइम थोड़ा सा टेंशन भरा चल रहा है. सालों बाद अक्षय को थिएटर्स में बैक टू बैक नाकामयाबी देखनी पड़ी. पिछले साल उनकी 'बच्चन पांडे' 'सम्राट पृथ्वीराज' 'रक्षा बंधन' और 'रक्षा बंधन' लाइन से फ्लॉप हुईं. अक्षय के फैन्स के लिए इसके बाद एक और दिल तोड़ने वाली खबर आई कि अब वो 'हेराफेरी 3' में नहीं नजर आएंगे. 'सूर्यवंशी' स्टार ने खुद एक इवेंट पर ये बात कन्फर्म की. 

Advertisement

इस बीच हाल ही में खबर आई कि अक्षय अपने एक चर्चित प्रोजेक्ट 'गोरखा' से अलग हो गए हैं. ऐसी खबरें आईं कि स्क्रिप्ट को लेकर अक्षय खुश नहीं हैं और इसलिए वो फिल्म से अलग हो रहे हैं. मगर अब 'गोरखा' के प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है. उन्होंने बताया है कि अक्षय किसी डिफरेंस की वजह से अलग नहीं हुए हैं, बल्कि इसकी वजह कुछ और है. 

अक्षय ने 2021 में 'गोरखा' के पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म अनाउंस की थी, जिनमें वो आर्मी यूनिफार्म में नजर आ रहे थे. वर्दी वाले किरदारों में अक्षय का रिकॉर्ड देखते हुए जनता इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थी. 'गोरखा' की कहानी, वॉर हीरो इयान कार्डोजो पर आधारित है. कार्डोजो, युद्ध में घायल हुए इंडियन आर्मी के पहले ऑफिसर हैं जिन्होंने बटालियन और ब्रिगेड दोनों कमांड की है. 

Advertisement

टल गई है 'गोरखा' 
आनंद एल राय ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि फिल्म को टेक्निकल कारणों से टाला गया है और फैक्ट्स भी एक वजह हैं. उन्होंने कहा, 'फिल्म करने से पहले बहुत सारी टेक्निकल चीजें हैं जिनका हमें ध्यान रखना पड़ेगा. हमें फिल्म की फैक्चुअल डिटेल्स पर भी काम करना होगा. तो इसे वो टाइम चाहिए, जो मिलना चाहिए. हम इसे जल्दी में नहीं बना सकते.' 

अक्षय के साथ ही बनेगी फिल्म 
राया ने ये भी साफ कहा कि 'गोरखा' को लेकर अक्षय के साथ कोई डिफरेंस नहीं हैं और फिल्म में वही काम करेंगे. उन्होंने कहा, 'अगर हम फिल्म करेंगे तो अक्षय ही इसमें होंगे. अगर नहीं, तो हम कुछ और करेंगे.' आनंद एल राय का बयान उन रिपोर्ट्स के बाद आया है, जिनमें कहा गया कि फिल्म में फैक्ट्स की गलती के बाद अक्षय ने फिल्म छोड़ दी है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि फिल्म के लिए रिसर्च के दौरान अक्षय के सामने वॉर के दौरान हुई घटनाओं की जो डिटेल्स आईं, वो स्क्रिप्ट में लिखे गए फैक्ट्स से कुछ अलग थीं. 

अक्षय के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो तमिल हिट 'सोरारई पोटरू' के रीमेक में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'ओह माय गॉड 2' भी है. इन प्रोजेक्ट्स के साथ वो इमरान हाशमी के साथ 'सेल्फी' का शूट भी पूरा कर चुके हैं और माइनिंग इंजिनियर जसवंत सिंह गिल की बायोपिक में भी वो लीड रोल में हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement