Advertisement

बॉलीवुड के नुकसान की भरपाई करेगा सरकार का ये फैसला, OTT को लगेगा झटका?

आपको याद होगा कि कोरोना काल में कई फिल्मों को सिर्फ इसलिए पोस्टपोन किया जा रहा था क्योंकि थिएटर बंद थे. ऐसे में अब सरकार का ये फैसला मेकर्स में नया जोश भरने वाला है.

सूर्यवंशी और 83 सूर्यवंशी और 83
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया पर अपनी तबाही के निशान छोड़े हैं. लोगों की जान तो गई ही है, साथ ही साथ बिजनेस को भी तगड़ा नुकसान हुआ है. अब जब स्थिति सामान्य होती दिख रही है, केस कम हो रहे हैं, ऐसे में अब सरकार भी अपनी तरफ से राहत वाले कदम उठा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई हैं जिनके मुताबिक अब सिनेमा घरों में 50 फीसदी से ज्यादा लोगों के बैठने की इजाजत होगी. 

Advertisement

सरकार के एक फरमान ने ला दिए अच्छे दिन

अब वैसे तो लंबी गाइडलाइड में जारी किया गया ये सिर्फ एक प्वाइंट है, लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिहाज ये किसी तोहफे से कम नहीं. लंबे समय से सिनेमाघर वाले मांग कर रहे थे कि थिएटर पर लगाई गईं पांबदियां हटाईं जाएं और दर्शकों को फिर बड़े पर्दे पर फिल्मों का लुत्फ उठाने दिया जाए. अब सरकार ने ये मांग मान ली है, ऐसे में सभी को यही उम्मीद है कि बॉलीवुड के फिर अच्छे दिन आने वाले हैं.

फिल्मों को मिली संजीवनी

आपको याद होगा कि कोरोना काल में कई फिल्मों को सिर्फ इसलिए पोस्टपोन किया जा रहा था क्योंकि थिएटर बंद थे. ऐसे में अब सरकार का ये फैसला मेकर्स में नया जोश भरने वाला है. कहा जा रहा है कि अब तमाम बड़ी फिल्में थिएटर में रिलीज होंगी और दर्शक में बेहतरीन एक्सपीरियं का लुत्फ उठा पाएंगे. वैसे फैन्स के लिए खुशी की बात ये भी है कि इस एक फैसले के बाद अब सू्र्यवंशी और 83 जैसी फिल्मों का रास्ता साफ हो गया है. फैन्स बहुत जल्द इन दोनों फिल्मों को रिलीज होते हुए देख पाएंगे.

Advertisement

ओटीटी की दुनिया पर स्पीड ब्रेक?

लेकिन सरकार की तरफ से जारी की गई इस गाइडलाइल का एक और पहलू है जिस पर विचार करना जरूरी है. एक बार के लिए ये फैसला सिनेमाघर के लिए बेहतरीन है, लेकिन ओटीटी की दुनिया का क्या होगा. जिस डिजिटल दुनिया ने कोरोना काल में सबसे ज्यादा सहारा दिया, फिल्मों को घर की चार दिवारी में लाने का काम किया, अब जब सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खुल जाएंगे, फिर कौन छोटी स्क्रीन पर फिल्म देखना पसंद करेगा? कई ऐसी फिल्में भी हैं जो सिर्फ इसलिए ओटीटी पर रिलीज हो रही थीं क्योंकि सिनेमाघर बंद थे. 

देखें: आजतक LIVE TV 

लेकिन अब वो पुरानी बात हो चली है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फिर पुराने ट्रैक पर दौड़ने को तैयार दिख रही है. हर बड़ा स्टार फिर फिल्मों को बड़े पर्दे पर रिलीज करने वाला है. बॉक्स ऑफिस का वहीं पुराना खेल फिर जोड़ पकड़ता दिखने वाला है, और सबसे बड़ी बात- अब फिर सिनेमाघरों की रौनक बढ़ती दिखने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement