Advertisement

गोव‍िंदा से पत्नी सुनीता ने मांगा था तलाक, वकील का खुलासा- 6 महीने पहले बिगड़ी थी बात...

गोविंदा के वकील और फैमिली फ्रेंड ललित बिंडल का बयान सामने आया है. उन्होंने कपल के रिश्ते का सच बताया है. ललित ने खुलासा किया कि सुनीता ने कुछ गलतफहमियों के चलते 6 महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी. लेकिन अब दोनों के बीच सब ठीक है.

सुनीता आहूजा-गोविंदा सुनीता आहूजा-गोविंदा
सना फरज़ीन
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा की मैरिड लाइफ में खटपट की न्यूज ने फैंस को परेशान किया हुआ है. सुनने में आया है कपल शादी के 37 साल बाद तलाक लेने वाला है. हालांकि परिवारवालों का कहना है कि गोविंदा-सुनीता कभी अलग नहीं हो सकते. अब इस पूरे मामले पर गोविंदा के वकील और फैमिली फ्रेंड ललित बिंडल का बयान सामने आया है. उन्होंने कपल के रिश्ते का सच बताया है.

Advertisement

गोविंदा-सुनीता के तलाक का सच क्या?

इंडिया टुडे संग बातचीत में ललित ने खुलासा किया कि सुनीता ने कुछ गलतफहमियों के चलते 6 महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी. लेकिन अब कपल ने आपसी मतभेद को सुलझा लिया है. दोनों साथ में खुश हैं. उन्होंने बताया कि हमने नए साल में नेपाल का दौरा किया था. उन दोनों के बीच अब सब ठीक है. एक कपल के बीच ऐसी चीजें होती रहती हैं. उनका रिश्ता मजबूत है. वे हमेशा साथ रहेंगे.

साथ रहते हैं गोविंदा और सुनीता 

ललित बिंडल ने गोविंदा और सुनीता के अलग-अलग अपार्टमेंट्स में रहने की खबर को झुठलाया है. उन्होंने बताया कि गोविंदा ने सांसद बनने के बाद ऑफिशियल कामों के लिए नया बंगला खरीदा था, ये बंगला उनके फ्लैट के अपोजिट है. गोविंदा को कई दफा मीटिंग्स अटेंड करनी होती है. कभी वो नए बंगले में ही सो जाते हैं. लेकिन कपल हमेशा से साथ रहता आया है. 

Advertisement

कैसे बिगड़ी बात?

ललित ने बताया कि पॉडकास्ट और पब्लिक अपीयरेंस में सुनीता के आधे अधूरे बयान की वजह से इन सारी बातों को बढ़ावा मिला है. उन्होंने कहा- लोगों ने अपने सुविधा के हिसाब से बातों को उठाकर कपल के खिलाफ यूज किया. जैसे वो कहती हैं- मुझे गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए. फिर वो कहती हैं मुझे गोविंदा जैसा बेटा चाहिए. जब वो कहती हैं- गोविंदा अपनी वेलेंटाइन के साथ है. तो सुनीता के बोलने का मतलब था गोविंदा अपने काम में बिजी है. लेकिन लोग कपल के बारे में निगेटिव बोल रहे हैं. जबकि वो साथ हैं. मैं भरोसा दिला सकता हूं कि वो हमेशा साथ रहेंगे. गोविंदा और सुनीता का कोई तलाक नहीं होने वाला है.

यकीनन ही गोविंदा के फैंस ने अब राहत की सांस ली होगी. गोविंदा और सुनीता की हिट जोड़ी को फैंस बेशुमार प्यार करते हैं. दोनों जब भी साथ नजर आते हैं, लोगों को भरपूर एंटरटेन करते हैं. 1987 में उनकी शादी हुई थी. कपल के दो बच्चे हैं, टीना और यशवर्धन.

कैसे उड़ी गोविंदा के तलाक की अफवाह?
Reddit पर एक पोस्ट सामने आया था, जिसमें लिखा था 'गोविंदा पत्नी से तलाक ले रहे हैं.' बस फिर क्या था. देखते ही देखते ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया. दावा किया गया कि गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस संग अफेयर चल रहा है. दोनों की नजदीकियों को देख सुनीता ने रिश्ता तोड़ने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक, गोविंदा सुनीता संग शादी को दूसरा मौका देना चाहते हैं. लेकिन सुनीता तलाक लेने के मूड में थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement