Advertisement

13 साल की उम्र में गोविंदा की हड्डियों में नहीं थी ताकत, शेयर किया किस्सा

क्या आप जानते हैं कि गोविंदा की जिंदगी में एक ऐसा प्वॉइंट आया था, जब उन्होंने सोचा ही नहीं था कि वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते कभी एक्टर बन पाएंगे? एक इवेंट के दौरान एक्टर ने अपनी हेल्थ को लेकर एक किस्सा शेयर किया.

गोविंदा गोविंदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST
  • 13 साल की उम्र में थीं गोविंदा की हड्डियां कमजोर
  • एक्टर ने साझा किया किस्सा

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने 1986 में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. फिल्मों में इनकी परफॉर्मेंस पर दर्शक फिदा हैं. 90 के दशक में गोविंदा ने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोविंदा की जिंदगी में एक ऐसा प्वॉइंट आया था, जब उन्होंने सोचा ही नहीं था कि वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते कभी एक्टर बन पाएंगे? एक इवेंट के दौरान एक्टर ने अपनी हेल्थ को लेकर एक किस्सा शेयर किया. 

Advertisement

13 साल की उम्र में हुई थी यह समस्या
गोविंदा का कहना था कि 13 साल की उम्र में ऐसी समस्या हुई थी कि उनकी हड्डियों में बिल्कुल भी जान नहीं थी. वह चल-फिर भी नहीं पाते थे. इसके बाद गोविंदा ने बताया कि किस तरह उनकी मां ने उन्हें गायत्री मंत्र का 21 लाख बार जाप करने के लिए कहा था. 14 साल की उम्र के पूरे होने तक गोविंदा ने मां की कही यह बात मानी और उसके बाद से वह कभी हेल्थ को लेकर परेशान नहीं हुए. अपनी सक्सेस की जिम्मेदारी गोविंदा अपनी मां को ही देते हैं. 

गोविंदा ने हाल ही में पत्नी सुनीता को करवा चौथ पर एक महंगी गाड़ी गिफ्ट की है. इस दौरान की एक्टर ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थीं. उन्होंने लिखा था, "मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी जिंदगी का प्यार, मेरे दो खूबसूरत बच्चों की मां. करवा चौथ की शुभकामनाएं. आई लव यू. तुम्हारे लिए मेरा प्यार का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. पर आज के लिए इस छोटे से गिफ्ट से माप लेना. तुम इस दुनिया में और भी बहुत सारी खुशियां डिजर्व करती हो. लव यू माई सोना."

Advertisement

'बुरी बहू' का टैग मिलने पर भड़कीं Kashmera Shah, Govinda की पत्नी सुनीता को बताया 'क्रूर सास'

इसके अलावा गोविंदा ने एक बार एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म के मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि वह खुद पिछले 20 साल से इसका शिकार हैं. उन्होंने कहा था कि लोग तो नेपोटिज्म की बात आज कर रहे हैं, मैं तो इस बारे में पिछले 20 साल यही बोल रहा हूं. मैंने खुद नेपोटिज्म देखा है. कुछ लोगों ने मुझे बदनाम करने की भी कोशिश की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement