Advertisement

20 साल बाद साथ नजर आई गोविंदा-नीलम कोठारी की जोड़ी, सुपरहिट गाने पर किया परफॉर्म

आज भी गोविंदा के गाने शादियों में बजते हैं और आज भी लोग गोविंदा के डांसिंग स्टेप्स फॉलो करते नजर आते हैं. फिल्मों में गोविंदा के गाने को रीक्रिएट किया जाता है. मगर खुद अगर गोविंदा ही किसी मंच पर अपना सुपरहिट सॉन्ग रीक्रिएट करें और उसपर जबरदस्त डांस करते नजर आएं तो उनके फैंस के लिए इससे बड़े खुशी की बात भला और क्या हो सकती है.

गोविंदा और नीलम कोठारी गोविंदा और नीलम कोठारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

फिल्म इंडस्ट्री में जब डांसिंग का ज्यादा क्रेज नहीं हुआ करता था उस दौरान गोविंदा ने अपने मूव्स और यूनिक डांसिंग स्टाइल से बॉलीवुड में डांस को एक नई परिभाषा दी. भले ही 90 के दशक के सुपरस्टार रहे गोविंदा आज फिल्मों में कम ही नजर आते हैं मगर इसके बावजूद उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है. आज भी गोविंदा के गाने शादियों में बजते हैं और आज भी लोग गोविंदा के डांसिंग स्टेप्स फॉलो करते नजर आते हैं. फिल्मों में गोविंदा के गाने को रीक्रिएट किया जाता है. मगर खुद अगर गोविंदा ही किसी मंच पर अपना सुपरहिट सॉन्ग रीक्रिएट करें और उसपर जबरदस्त डांस करते नजर आएं तो उनके फैंस के लिए इससे बड़े खुशी की बात भला और क्या हो सकती है.  

Advertisement

आप के आ जाने से का रीक्रिएशन

गोविंदा और नीलम कोठारी हाल ही में सुपर डांसर चैप्टर 4 का हिस्सा बने और इस दौरान कंटेस्टेंट्स ने उनके गानों पर परफॉर्म कर उन्हें ट्रिब्यूट भी दिया. एक जमाने में गोविंदा और नीलम की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती थी. अब इतने समय बाद दोनों का यूं सुपरहिट गाने 'आप के आ जाने से' पर शानदार परफॉर्मेंस दी कि माहौल बन गया. शो के जज शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर भी काफी खुश नजर आए. नीलम कोठारी के हसबेंड और एक्टर समीर सोनी ने इस शानदार परफॉर्मेंस की छोटी सी क्लिप शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा- ''और ये 20 साल का इंतजार खत्म हुआ. @neelamkotharisoni @govinda_herono1.” 

 

गोविंदा-नीलम कोठारी की शानदार जोड़ी

एक समय ऐसा था जब गोविंदा ने ये कुबूला था कि वे नीलम कोठारी से प्यार करते हैं. मगर ये लव वन साइडेड था क्योंकि नीलम के मन में गोविंदा को लेकर ऐसी फीलिंग्स नहीं थीं. अब जब 20 साल बाद गोविंदा को अपने क्रश के साथ परफॉर्म करने का मौका मिला तो उनके चेहरे पर भी अलग ही खुशी नजर आई. साथ ही अपने सक्सेसफुल पार्टनर गोविंदा के साथ परफॉर्म कर के नीलम भी काफी खुश थीं. दोनों ने एक दूसरे को हग भी किया. 

Advertisement

नामकरण फेम गौतम विग की कहानी, बताया कैसे 125 किलो से 75 किलो किया अपना वजन

इन फिल्मों में साथ आए नजर

80-90 के दशक में ये जोड़ी काफी शानदार रही थी. दोनों साथ में अब तक कुल 14 फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनमें घराना, खुदगर्ज, सिंदूर, हत्या, लव 86, दो कैदी, इल्जाम, फर्ज की जंग, बिल्लू बादशाह, ताकतवर, घर में राम गली में श्याम, दोस्त गरीबों का और जोरदार जैसी फिल्में शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement