
90s में बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे गोविंदा का एक दावा आज भी फैन्स के बीच चर्चा में रहता है. 2019 में एक टीवी प्रोग्राम में गोविंदा ने दावा किया था कि उन्होंने टॉप हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की, सबसे कमाऊ ग्लोबल फिल्मों में से एक 'अवतार' में एक रोल रिजेक्ट किया था.
इसमें कोई शक नहीं है कि गोविंदा का फैनडम आज भी तगड़ा है और लोग आज भी उन्हें बहुत प्यार करते हैं. मगर 'अवतार' रिजेक्ट करने के उनके दावे पर यकीन करना आज भी फैन्स के लिए थोड़ा मुश्किल है. अब फिल्म प्रोड्यूसर और पूर्व सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी ने गोविंदा के इस दावे पर जवाब दिया है.
निहलानी ने खोला गोविंदा के दावे का सच
फ्राइडे टॉकीज के साथ एक इंटरव्यू में पहलाज निहलानी ने कहा कि वो गोविंदा के साथ 'अवतार' टाइटल से एक हिंदी फिल्म बना रहे थे. ये फिल्म पूरी नहीं हो सकी क्योंकि गोविंदा इसके शूट के टाइम 'बेहोश' होते रहते थे और धीरे-धीरे उन्होंने फिल्म छोड़ दी.
निहलानी ने हंसते हुए कहा कि गोविंदा उनकी अधूरी हिंदी फिल्म 'अवतार' और हॉलीवुड वाली 'अवतार' के बीच कन्फ्यूज होकर वो दावा कर बैठे थे. निहलानी ने कहा, 'मैंने उनके साथ 'अवतार' टाइटल की एक फिल्म बनाई थी. मैंने इसके 40 मिनट शूट कर लिए थे, जिसे मैं अपनी बेस्ट फिल्म मानता हूं, लेकिन इसके बाद ये बंद हो गई. वो 'अवतार' टाइटल से पता नहीं उसके दिमाग में क्या आया. बाद में दावा करता रहा कि मैं वहां (हॉलीवुड) की 'अवतार' कर रहा हूं. उसके दिमाग का डिस्क घूम गया और लैंग्वेज हिंदी से इंग्लिश में चली गई.'
निहलानी ने आगे कहा, 'उसने कहा कि उसे वो 'अवतार' ऑफर हुई थी और भूल गया कि वो असल में पहलाज निहलानी की 'अवतार' थी. तो उसके साथ ये बड़ी ट्रेजेडी हो गई. उसने कहा कि इसे होल्ड पर रखते हैं, कुछ और करते हैं.'
फिल्म के सेट पर होने लगीं अजीब चीजें
निहलानी ने बताया कि उन्होंने साउथ के बड़े डायरेक्टर के. बालाचंदर की रजनीकांत स्टारर फिल्म के राइट्स खरीदे थे, जिसमें वो डबल रोल में थे. और जब उन्होंने रीमेक बनाना शुरू किया तो अजीब-अजीब चीजें होने लगीं, जैसे गोविंदा ने दावा किया कि वो बेहोश हो रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'हमने एक ही शिड्यूल में फिल्म बनाने की कोशिश की. लेकिन ऐन मौके पर उसने पता नहीं चाय के साथ कौन से बादाम खा लिए कि बेहोश होने लगा और उस दिन के बाद से उसका दिमाग ठीक नहीं रहा. वो अजीब चीजें बोलने लगा और शिड्यूल टलता चला गया. कुछ गाने रहते थे और क्लाइमेक्स का कुछ हिस्सा रहता था, लेकिन उसने शूट ही नहीं किया. शॉट रेडी होता था, वो सोकर उठता था और फिर बेहोश होने लगता था.'
बता दें, गोविंदा ने 2019 में 'आप की अदालत' में कहा था कि उन्होंने न सिर्फ जेम्स कैमरून की 'अवतार' रिजेक्ट की थी, बल्कि इस फिल्म का टाइटल भी उन्होंने ही सुझाया था. गोविंदा ने कहा था कि उन्होंने इसलिए हॉलीवुड फिल्म छोड़ दी थी क्योंकि 400 दिन बॉडी पेंट लगाकर शूट करना था, जिसके वो खिलाफ थे.
गोविंदा ने पहलाज निहलानी के साथ 'शोला और शबनम' और 'आंखें' जैसी दो बड़ी हिट्स दी हैं. वो आखिरी बार निहलानी की ही फिल्म 'रंगीला राजा' (2019) में बड़े पर्दे पर नजर आए थे.