Advertisement

जब गोविंदा ने कहा था, राजनीति में आने का अनुभव इतना बुरा था, भूलने में मेरे कई साल बीते

चर्चा है कि गोविंदा फिर से राजनीति में अपनी दूसरी पारी खेलने को तैयार हैं. एक्टर इस बार शिंदे गुट को जॉइन करने का मन बना रहे हैं. हालांकि पहले दिए इंटरव्यू में वो बता चुके हैं कि उनकी पारी अच्छी नही रही थी. एक्टर्स कभी राजनीति में नहीं रह सकते.

कहा गया कि ऑनलाइन पोंजी घोटाले में गोविंदा से पूछताछ होनी है. कहा गया कि ऑनलाइन पोंजी घोटाले में गोविंदा से पूछताछ होनी है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा फिर से राजनीति का हिस्सा बन गए हैं. एक्टर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को जॉइन किया है. हालांकि गोविंदा पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उन्होंने अपने उस अनुभव को खास नहीं बताया था. गोविंदा 43 साल के थे जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. एक्टर ने बताया था कि वो इसे अपनी बेहतरीन पारी नहीं मानते और उसे भूल जाने में यकीन रखते हैं. 

Advertisement

शिवसेना से जुड़े गोविंदा

सालों बाद गोविंदा की राजनीति में वापसी हो गई है. वो लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. एक्टर ने शिवसेना पार्टी को जॉइन किया है. गुरुवार को महाराष्ट्र सीएम शिंदे ने उन्हें अपनी पार्टी शिवसेना की सदस्यता दिलाई. 

गोविंदा को नहीं भाई थी पॉलिटिक्स

हालांकि 2016 में गोविंदा ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि उनका पॉलिटिक्स में वापसी करने का कोई मन नहीं है. बल्कि उनका अनुभव इतना खराब रहा था कि इसे भूलने में भी उन्हें कई साल लग गए थे. उनके मन पर इस राजनीतिक पारी ने गहरा असर छोड़ा था. गोविंदा ने कहा था कि मुझे 9 से 10 साल लगे थे इससे बाहर निकलने में और पॉलिटिक्स के दिनों को भूल जाने में. उन्होंने पत्रकारों से रिक्वेस्ट करते हुए कहा था कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस बारे में मुझसे कुछ भी ना पूछें. 

Advertisement

वहीं TOI को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने एक्टर्स के पॉलिटिक्स जॉइन करने पर सवाल उठाए थे. गोविंदा ने कहा था कि हम एक्टर्स राजनीति में नहीं रह सकते हैं. अगर आप पॉलिटिक्स पर फोकस करते हैं तो आपका करियर खत्म हो जाएगा. मैं शायद 43 की उम्र का रहा होऊंगा जब मैंने चुनाव लड़ा था. ये मेरे बस की बात नहीं है. लेकिन इससे काफी कुछ सीखा जरूर है. राजनीति आपको गंभीर होना सिखाती है. पॉलिटिक्स से मैंने सीखा कि आपको कैसे हर चीज पर रिएक्ट नहीं करना है. 

कांग्रेस पार्टी की थी जॉइन

बता दें, गोविंदा ने मुंबई नॉर्थ चुनाव क्षेत्र से 2004 में चुनाव लड़ा था. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जॉइन किया था. गोविंदा इस चुनाव में विजेता घोषित किए गए थे. इससे पहले वह 2004 से 2009 तक सांसद रह चुके हैं. बावजूद इसके उन्हें वो मुकाम नहीं मिल पाया था, जिसकी वो चाह रखते थे.  

लेकिन अब उन्होंने शिवसेना पार्टी की सदस्यता ली है. खबर है शिंदे की पार्टी एक्टर को मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से खड़ा कर सकती है. अब उनकी राजनीति में वापसी कितनी धमाकेदार रहेगी ये तो वक्त ही बताएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement