Advertisement

Govinda Birthday Special रिश्तों को लेकर ज्यादा कैलकुलेटिव नहीं हो पाता हूं: गोविंदा

बॉलीवुड इंडस्ट्री के हीरो नंबर वन गोविंदा का आज जन्मदिन है. अपनी फिल्मों से लोगों की दिलों में खास जगह बना चुके गोविंदा ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत कर अपनी बर्थडे की कई दिलचस्प कहानियां शेयर की हैं.

नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • ऐसे मनाया हीरो नंबर वन ने अपना जन्मदिन
  • सबसे यादगार बर्थडे के किस्से किए शेयर

हीरो नंबर वन कह लें, कुली नंबर वन या फिर राजा बाबू.. गोविंदा एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा नंबर वन टाइटल हासिल किए हैं. आज उनका बर्थडे है. अपनी बेहतरीन अदायगी और जबरदस्त डांसिंग मूव्स से लोगों को दीवाना बनाने वाले गोविंदा, असल जिदंगी में बेहद ही सहज और शर्मिलें स्वाभाव के हैं. 

जन्मदिन के खास मौके पर गोविंदा हमसे बातचीत करते हैं. इस साल और जिंदगी के स्पेशल बर्थडे से जुड़े कई किस्से शेयर करते हैं. 

Advertisement

बर्थडे के क्या मायने हैं आपके लिए?
- मैं तो जन्मदिन को ऊपरवाले की कृपा ही मानता हूं कि उन्होंने हमें इस लायक समझा है कि हमें धरती पर भेज दिया है. उन्होंने मेरे लिए यही तय किया कि लोगों को गोविंदा मिले, जो उन्हें अपने कामों से एंटरटेन कर सके. 

आपके लाइफ का बेस्ट बर्थडे गिफ्ट क्या है, जो बता सकें?
- मुझे तो पैदा होते ही बेस्ट बर्थडे गिफ्ट मिला था, वो थी मेरी मां. इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं चाहिए था. मुझे मां के रूप में बेस्ट गिफ्ट मिला है. ऐसी मां, जो एक आर्टिस्ट के साथ-साथ साध्वी जैसी हैं. 

अपनी इस जर्नी को आप कैसे देखते हैं. इस पूरी जर्नी के दौरान आपने क्या खोया और क्या पाया?
-मुझे तो जो चीजें मिली हैं, उसका मैं दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. मैं तहे दिल से इसका आभारी हूं. जो नहीं पा पाया उसे पाने की लगातार कोशिश करता रहूंगा और जिसे पा ही नहीं सकता, तो उसके बारे में ज्यादा सोचता नहीं क्योंकि यह आपको केवल दुख ही देगा. 

Advertisement

Govinda Birthday Special: गोविंदा पर किसी ने कर दिया था जादू, ऐसे शक्ति कपूर ने निकाला

 

कभी ऐसी चीज, जिसे लेकर मलाल रहा हो?
- कुछ लोग मलाल करते रह जाते हैं और कुछ जिद्द कर उसे पाने की कोशिश में लगे रहते हैं. मैं बस यही सोचता हूं कि चाहे जिस हाल में भी रहा हूं, काम तो मिला. इस काम की बहुत इज्जत करता हूं और जिंदगीभर इसे ही करते रहना चाहता हूं. मुझे जितना भी मिला है, उससे बहुत ही संतुष्ठ हूं. 

बर्थडे से जुड़ी कोई ऐसी यादगार बात, जिसे कभी भूल ही नहीं सकते हैं?
-एक बर्थडे के दौरान मेरी मां ने मुझसे कहा था कि मैंने उनकी जिंदगी की सारी ख्वाहिशें पूरी कर दी हैं. उनके शब्द यही थे कि चीची.. जिस तरह पढ़ाई लिखाई होने के बाद दोबारा एग्जाम में नहीं बैठाया जा सकता है, ठीक वैसे ही मैं तुम्हें आर्शीवाद देती हूं कि तुमने मेरी सारी विशेज पूरी कर दी है. मेरी तरफ से तुम्हारा अब कोई एग्जाम नहीं रहा, मुझे तुम पर नाज है. मैं तो यही कहता हूं कि जिनकी माएं हैं, उन्हें अपनी मां को मक्खन लगाना चाहिए, चमचागिरी करनी चाहिए, इससे उनका भाग्य उज्जवल हो जाएगा. लोगों को अपनी मांओं की कद्र करनी चाहिए. 

Advertisement

आप एक बेहतरीन बेटे हैं, लेकिन पापा किस तरह के हैं? अपने बच्चों के एग्जाम लेते रहते हैं?
- मेरा बच्चा पहले नेक इंसान बने, अपना काम इमानदारी से करे. मैं चाहता हूं कि यश सुपरस्टार बने. 

आप यश की करियर में हेल्प करेंगे या चाहते हैं कि खुद की राह तलाशे?
- वो चाह रहा है कि खुद की जमीन खोजे, वो अपने हिसाब से अपना करियर बनाना चाहता है. देखिए आज के यंगस्टर्स आत्मनिर्भर रहते हैं. वो हार्डवर्क पर तवज्जों देते हैं, उन्हें पैरेंट्स पर निर्भर नहीं रहना है. यह उसकी चाह है, लेकिन पिता होने के नाते मेरी चिंता भी जाहिर है. हालांकि मुझे उसके हार्डवर्क पर बहुत यकीन है. 

इस साल कैसी रही सेलिब्रेशन
- बीती रात से ही सेलिब्रेशन चल रही है. बच्चों ने सरप्राइजेस रखे थे. दोनों बच्चों ने अलग-अलग केक कटवाया है. अभी भी पार्टी जैसा ही माहौल है. 

इंडस्ट्री में कई लोगों का असल चेहरा आपके सामने आया. उन्हें लेकर कोई दुख है?
- देखो, बहुत से रास्ते होते हैं. जिसे रास्ते दिखाई देते हैं, वो किसी इंसान पर निर्भर नहीं रहता है. जो वक्त को समझता है वो किसी व्यक्ति विशेष के पीछे नहीं पड़ता है. एक्शन-रिएक्शन हर समय बदलते रहते हैं. कुछ भी चीजें तो परमानेंट नहीं होती हैं. ज्यादा स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी जिनकी होती है, वो एक नेचर लेकर पैदा होते हैं, तो आपको लोगों के एक्शन को लेकर बुरा नहीं मानना चाहिए. बहुत से लोग किसी ना किसी के हांके हुए होते हैं, आप लोगों की बात का बुरा मानकर रिश्ता बिगाड़ देंगे, ये तो सही नहीं है न. मैं रिश्तों को लेकर ज्यादा कैलकुलेटिव नहीं हो पाता हूं. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement