Advertisement

'भागम भाग 2' से साफ हुआ गोविंदा का पत्ता? एक्टर बोले- 'मुझे अभी तक नहीं किया अप्रोच'

'भागम भाग' सीक्वल की खबर से फैन्स काफी खुश थे कि उन्हें गोविंदा, परेश और अक्षय की तिकड़ी को फिर से साथ देखने का मौका मिलेगा. मगर अब गोविंदा ने कहा है कि उन्हें अभी तक 'भागम भाग' सीक्वल के लिए अप्रोच ही नहीं किया गया.

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

अक्षय कुमार, परेश रावल और गोविंदा स्टारर 'भागम भाग' (2006) प्रियदर्शन की बनाई हुई यादगार कॉमेडी फिल्मों में से एक है. हाल ही में के फिल्म की चर्चा तब खूब होने लगी जब ये सामने आया कि मेकर्स इसका सीक्वल बनाने जा रहे हैं. 

ये खबर आने के बाद फैन्स काफी खुश थे कि उन्हें गोविंदा, परेश और अक्षय की तिकड़ी को फिर से साथ देखने का मौका मिलेगा. मगर अब गोविंदा ने 'भागम भाग 2' को लेकर एक ऐसा अपडेट शेयर किया है जो फैन्स को थोड़ी टेंशन देगा. गोविंदा ने कहा है कि उन्हें अभी तक 'भागम भाग' सीक्वल के लिए अप्रोच ही नहीं किया गया. 

Advertisement

'भागम भाग 2' पर बोले गोविंदा 
गोविंदा ने मिड डे के साथ एक चैट में ये खुलासा किया कि उन्हें कॉमेडी फिल्म सीक्वल 'भागम भाग 2' के लिए नहीं अप्रोच किया गया है. उन्होंने कहा, 'मुझे किसी ने भी 'भागम भाग 2' के लिए अप्रोच नहीं किया है और ना ही किसी ने मेरा साथ बैठकर इस बारे में कोई डिस्कशन किया है. ऐसी खबरें हैं कि मैं 'भागम भाग 2' ही नहीं बल्कि कई और सीक्वल भी कर रहा हूं जिसमें 'पार्टनर 2' भी शामिल है. 

हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 'भागम भाग' के सीक्वल के लिए सरिता अश्विन वर्दे ने शेमारू एंटरटेनमेंट से राइट्स खरीद लिए हैं. सरिता राइट्स खरीदने के साथ-साथ सीक्वल की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रही हैं. वो शेमारू के साथ मिलकर 'भागम भाग 2' प्रोड्यूस करने वाली हैं. 

Advertisement

ऑरिजिनल लीड एक्टर्स के साथ आएगा 'भागम भाग' सीक्वल?
रिपोर्ट्स के अनुसार शेमारू एंटरटेनमेंट के सीईओ हिरेन गडा ने कहा था कि 'भागम भाग 2' पहली फिल्म से भी ज्यादा क्रेजी और फनी होगी. उम्मीद की जा रही थी कि ये सीक्वल 2025 में बीच में फ्लोर्स पर जाएगा और एक बार फिर से इस फिल्म के लिए अक्षय, गोविंदा और परेश रावल साथ आएंगे. 

हालांकि, अब गोविंदा के खुलासे के बाद फैन्स को भी ये जानने का इंतजार रहेगा कि 'भागम भाग 2' की कास्ट क्या होगी. और क्या गोविंदा को इसमें कास्ट किया जाएगा. फैन्स के लिए पॉजिटिव चीज ये है कि रिपोर्ट्स में सीक्वल के बहुत शुरूआती स्टेज में होने की बात कही गई थी. शायद स्क्रिप्ट लॉक करने के बाद गोविंदा और बाकी एक्टर्स को अप्रोच किया जाए. गोविंदा की ट्रेडमार्क कॉमेडी स्क्रीन पर मिस कर रहे लोग उन्हें फिर से बड़ी स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं और 'भागम भाग 2' उनकी इस डिमांड को अच्छे से पूरा कर सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement