
90s में बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक, गोविंदा के किस्से भी उतने ही मजेदार हैं, जितनी उनकी फिल्में थीं. जनता में कॉमेडी फिल्मों के किंग की इमेज में पोपुलर गोविंदा ने असल में हर तरह की तमाम फिल्मों में काम किया है. 80s में डेब्यू करने वाले गोविंदा को शुरू से ही खूब पॉपुलैरिटी मिली थी और उनके पास हमेशा फिल्मों की भरमार रहती थी.
गोविंदा को इंडस्ट्री में इस बात के लिए भी जाना जाता है कि वो एक ही दिन में कई-कई फिल्मों के लिए शूट किया करते थे. लेकिन एक बार तो गोविंदा ने कमाल ही कर दिया था. उन्होंने एक साथ 75 फिल्में साइन कर डाली थीं और वो भी अपने करियर के शुरुआती दौर में ही.
गोविंदा ने साइन कर डालीं ढेर सारी फिल्में
गोविंदा ने एक बार बताया था की उन्होंने 21 साल की उम्र में एकसाथ 75 फिल्में साइन कर ली थीं और दिलीप कुमार ने उन्हें, उसमें से 25 फिल्में छोड़ने की सलाह दी थी.
मनीष पॉल के साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था, 'मैं फिल्म लाइन में कहां आया... ऊपरवाले ने फिल्म लाइन दी थी कि भैया इसे संभालिए!' इसी बातचीत में गोविंदा ने बताया था कि बॉलीवुड लेजेंड दिलीप कुमार ने उन्हें 75 में से 25 फिल्में छोड़ने की सलाह दी थी, लेकिन तबतक वो इन फिल्मों के प्रोड्यूसर्स से एडवांस पेमेंट ले चुके थे. गोविंदा ने दिलीप साहब को कहा था, 'मैं पैसे लौटाऊंगा कैसे?'
दो हफ्ते तक नहीं सोए थे गोविंदा
गोविंदा ने ये भी बताया कि वो अक्सर बीमार पड़ जाते थे और अक्सर उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ता था क्योंकि वो लगातार काम कर रहे थे. उन्होंने ये चौंकाने वाला खुलासा किया था कि एक बार वो 16 दिन तक नहीं सोए थे क्योंकि वो दो हफ्ते से लगातार सेट पर काम कर रहे थे.
गोविंदा ने 1986 में आई फिल्म 'लव 86' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने 'इल्जाम', 'सदा सुहागन', 'दादागिरी', 'दो कैदी', 'खुदगर्ज' और 'पाप को जलाकर राख कर दूंगा' जैसी कई फिल्में की थीं. 90s में गोविंदा ने डायरेक्टर डेविड धवन के साथ जमकर कॉमेडी फिल्मों में काम किया.
एक्टर-डायरेक्टर की इस जोड़ी ने 'हीरो नंबर 1', 'कुली नंबर 1, 'हद कर दी आपने' और 'दूल्हे राजा' जैसी कई पोपुलर कॉमेडी फिल्में डिलीवर कीं. गोविंदा, आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'रंगीला राजा' में बड़े परदे पर नजर आए थे.