Advertisement

'गुल्लक' फेम जमील खान को जब डायरेक्टर ने कहा 'इज्जत बचानी है तो वापस चले जाओ'

जमील खान ने बताया कि उनकी जरूरतें बहुत कम थीं इसलिए उन्हें कभी ऐसा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा कि भूखा सोना पड़ा हो या सिर पर छत न रही हो, लेकिन उनके अपने स्ट्रगल थे. जिसमें से एक ये था कि शादी के बाद उन्हें अपना पहला प्यार यानी थिएटर छोड़ना पड़ा.

'गुल्लक 4' में जमील खान 'गुल्लक 4' में जमील खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

कुछ समय पहले रिलीज हुए 'गुल्लक 4' में जमील खान, संतोष मिश्रा के किरदार में एक बार फिर जनता का दिल जीत रहे हैं. एक आम मिडल क्लास घर में पिता की भूमिका, उसके रोल और इमोशंस को अपनी बेहतरीन अदायगी से जमील ने इस तरह स्क्रीन पर उतारा है कि 'गुल्लक' देखते हुए बहुत लोगों को अपने पिता याद आ जाते हैं. 

Advertisement

थिएटर को पहला प्यार मानने वाले जमील कभी टीवी नहीं करना चाहते थे. लेकिन फाइनेंशियली परेशान होने पर उन्होंने बीच-बीच में ये भी किया. हालांकि, वो कहते हैं कि उनकी जरूरतें बहुत कम थीं इसलिए उन्हें कभी ऐसा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा कि भूखा सोना पड़ा हो या सिर पर छत न रही हो, लेकिन उनके अपने स्ट्रगल थे. 

जिसमें से एक ये था कि शादी के बाद उन्हें अपना पहला प्यार यानी थिएटर छोड़ना पड़ा. एक डायरेक्टर ने उनका हौंसला बहुत गिरा दिया था, हालांकि बाद में वो खुद ही उनके पास एक ऑफर भी लेकर आया. 

जिस डायरेक्टर ने तोड़ा हौंसला उसी ने दिया ऑफर 
इंडियन एक्सप्रेस के साथ जमील ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए बताया कि वो अपने एक दोस्त के जरिए एक डायरेक्टर से मिले थे. उस डायरेक्टर ने उन्हें कहा 'अगर तुम्हें अपनी इज्जत प्यारी है तो वापस चले जाओ.' जमील ने कहा कि जब उन्होंने ऐसा कहने की वजह पूछी तो डायरेक्टर ने उन्हें कहा, 'तुम्हारे जैसे बहुत सारे लोगयहां आते हैं, धक्के खाते हैं और धक्के खाकर जब वापस जाते हैं तो उनके शहरों में लोग उनका मजाक बनाते हैं कि ये गए थे हीरो बनने और जीरो बनकर आए हैं.'

Advertisement

हालांकि, कुछ साल बाद उसी डायरेक्टर ने जमील को एक रोल भी ऑफर किया. उन्होंने हंसते हुए बताया, 'मैंने बड़ी विनम्रता से उनका ऑफर ठुकरा दिया.' जमील ने आगे कहा, 'ऊपर वाले की दुआ से मेरा बचपन खूबसूरत रहा और मेरे पास हमेशा काम था. मैं कभी भूखा नहीं सोया और न कभी मेरे सिर से छत छिनी. मेरी जरूरतें बहुत कम थीं. मुझे जो अच्छा लगता था मैंने किया.'

शादी के बाद छूटा पहला प्यार 
इंटरव्यू में जमील ने बताया कि वो हमेशा से सिर्फ थिएटर करना चाहते थे और बहुत जरूरत होने पर ही फिल्म या दूसरे काम चुनते थे. उन्होंने थिएटर के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट भी छोड़े लेकिन शादी के बाद उन्हें अपनी चॉइस में थोड़ा सा बदलाव करना पड़ा. उन्होंने बताया, 'मेरी शादी होने के बाद ही मुझे फिल्मों पर ज्यादा ध्यान देना पड़ा और आखिरकार थिएटर छोड़ना पड़ा. मुझे मेरी पत्नी का ध्यान रखना था और बाद में बच्चों का... अब थिएटर किए मुझे 15 साल हो गए.' 

कभी नहीं दिए ऑडिशन
'हम दिल दे चुके सनम', 'चलते चलते','गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'बेबी' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके जमील ने बताया कि उन्होंने कभी किसी रोल के लिए ऑडिशन नहीं दिया. उन्होंने कहा, 'अगर किसी ने मुझे ऑडिशन के लिए कहा, तो मैं उन्हें कह देता था- 'आपने अपनी फिल्मों में जिन स्टार्स को कास्ट किया है, उनके ऑडिशन लिए हैं? अगर उन्होंने ऑडिशन नहीं दिया, तो मैं भी नहीं दूंगा. अगर आपको मेरा ऑडिशन चाहिए, तो उनके भी लीजिए.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement