Advertisement

हलाहल ट्रेलर: बेटी की मौत को दी सुसाइड की शक्ल, बेबस बाप की कहानी है ये फिल्म

सचिन अपनी बेटी के लिए न्याय की तलाश में भ्रष्ट पुलिस अफसर बने बरुन सोबती की मदद लेते हैं जो पैसे के लिए सचिन की मदद को तैयार हो जाते हैं.

सचिन खेडेकर सचिन खेडेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सचिन खेडेकर और बरुन सोबती स्टारर फिल्म हलाहल का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता की जद्दोजेहत के बारे में है जिसकी बेटी की हत्या करके उसे सुसाइड की शक्ल दे दी गई है. सचिन ने बेटी के बेबस पिता का किरदार निभाया है और बरुन सोबती एक करप्ट पुलिस अफसर के किरदार में हैं.

Advertisement

सचिन अपनी बेटी के लिए न्याय की तलाश में भ्रष्ट पुलिस अफसर बने बरुन सोबती की मदद लेते हैं जो पैसे के लिए सचिन की मदद को तैयार हो जाते हैं. हालांकि जब वह इस मामले की तहकीकात शुरू करते हैं तो उन्हें पता चलता है कि ये मामला उससे काफी ज्यादा बड़ा है जितना वह सोच रहे थे. इसके काफी बड़े लोग शामिल हैं.

हालांकि दोनों इस मामले की तह तक जाने और बेटी की हत्या के लिए न्याय की कोशिश में इसमें आगे बढ़ते चले जाते हैं. लेकिन क्या उस बेबस पिता को न्याय मिलेगा जिससे उसकी बेटी छीन ली गई? क्या वो पुलिस अफसर इस केस से पीछे हट जाएगा या उसके भीतर किसी तरह की इंसानियत जाग उठेगी? यही फिल्म की कहानी है.

सचिन खेडेकर ने ना सिर्फ हिंदी भाषी फिल्मों में काम किया है बल्कि वो 5 से भी ज्यादा भाषाओं की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने साल 2005 में निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म Netaji Subhas Chandra Bose : The Forgotten Hero में सुभाष चंद्र बोस का ऐसा शानदार किरदार निभाया था कि आज भी दर्शकों के जहन में वो किरदार जिंदा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement