Advertisement

हंसल मेहता के बेटे को हुआ कोरोना, मदद के लिए फैंस से मांगी रेमडेसिविर

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक हंसल मेहता को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल उनके 25 वर्षीय बेटे को कोरोना हो गया है और वो मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट है. ऐसे में एक्टर ने सोशल मीडिया पर फैंस से मदद मांगी और मदद पूरी होने पर शुक्रिया भी अदा किया.

बेटे पल्लव संग हंसल मेहता बेटे पल्लव संग हंसल मेहता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

पिछले कुछ समय से जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसने सभी को दहला कर रख दिया है. पहले जिस तरह से कोरोना को हल्के में लिया जा रहा था अब ये वायरस उतना ही विकराल रूप ले चुका है. हर तरफ महामारी फैली हुई है. लोग तड़प रहे हैं इलाज के लिए. मगर ना तो अस्पताल में बेड खाली हैं और अगर खाली हैं तो इलाज के लिए सारे संसाधन नहीं हैं. अब बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक हंसल मेहता को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल उनके 25 वर्षीय बेटे को कोरोना हो गया है और वो मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट है. ऐसे में एक्टर ने सोशल मीडिया पर फैंस से मदद मांगी और मदद पूरी होने पर शुक्रिया भी अदा किया. 

Advertisement

हंसल मेहता के 25 वर्षीय बेटे पल्लव का मुंबई के अंधेरी स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक्टर ने कुछ समय पहले ही अपने बेटे के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन्स उनतक पहुंचाने की रिक्वेस्ट की. दरअसल कोरोना काल में तेजी से रेमडेसिविर इंडक्शन की काला बजारी देखने को मिल रही है. कई डिस्पेंसरीज में तो इसकी चोरी की भी खबरें सामने आई हैं जिस कारण इसका आभाव हो गया है. पुरानी सिकनेस के कारण पल्लव को कोरोना वैक्सीन नहीं दी जा सकती. इसलिए उन्होंने अपना पता देने के साथ ही रिक्वेस्ट की कि अगर कोई मैनेज कर सकता है तो रेमडेसिविर इंजेक्शन्स उनतक पहुंचा दे ताकि उनके बेटे का ट्रीटमेंट हो सके.

 

एक्टर ने लिखा- मेरे बेटे को ठीक करने के लिए मुझे रेमडेसिविर की जरूरत है. कृपया मदद करें. मेरा बेटा कोरोना पॉजिटिव है और सेचुरेशन लेवल लो हो गया है. मैं आभारी रहूंगा. बता दें कि बाद में एक्टर ने इस ट्वीट को हटा भी दिया. इसी के साथ एक्टर ने लोकेशन भी सेंड की. एक सेपरेट ट्वीट में उन्होंने लिखा कि- लोकेशन मुंबई. क्रिटिकेयर हॉस्पिटल अंधेरी ईस्ट. पेशेंट पल्लव मेहता. हालांकि एक्टर ने अगले ही पोस्ट में पल्लव का हेल्थ अपडेट देने के साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने ट्वीट क्यों डिलीट कर दिया. 

Advertisement

 

बताया क्यों डिलीट की पोस्ट

इसके बाद एक्टर ने एक और ट्वीट कर फैंस का शुक्रिया अदा किया. एक्टर ने लिखा- मैं काफी खुश हूं कि इतने सारे लोग पल्लव की मदद को आगे आए. चूंकि रेमडेसिविर की रिक्वायरमेंट पूरी हो गई थी इसलिए ऊपर लिखा हुआ पोस्ट मैंने डिलीट कर दिया है. ढेर सारे प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया. पल्लव के लिए दुआ करते रहिए. बता दें कि इससे पहले सोनू सूद ने भी गुजारिश की थी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी रोकनी चाहिए ताकि लोगों की मदद की जा सके. बता दें कि कोरोना से देशभर का हाल बहुत बुरा हो चुका है. कई जगह पर तो सख्त लॉकडाउन के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement