Advertisement

थिएटर्स में 'हनुमान' की सुपरपावर कर रही धमाल, बॉलीवुड की 'मेरी क्रिसमस' से बेहतर कमाई

तेलुगू एक्टर तेज सज्जा की फिल्म 'हनुमान' हिंदी में भी रिलीज हुई. इस फिल्म को शानदार रिव्यू मिले और इसके स्पेशल इफेक्ट्स की खूब तारीफ हुई. 'हनुमान' का हिंदी वर्जन इन तारीफों के दम पर थिएटर्स में दमदार कमाई कर रहा है और पहले वीकेंड में 'मेरी क्रिसमस' से आगे निकल गया है.

'हनुमान' बर्सेज 'मेरी क्रिसमस' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 'हनुमान' बर्सेज 'मेरी क्रिसमस' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

पिछले कुछ सालों में साउथ से आ रहीं सॉलिड फिल्में हिंदी में भी दमदार कमाई कर रही हैं. तेलुगू इंडस्ट्री से आई 'हनुमान' अब इस लिस्ट में लेटेस्ट एंट्री बनने को तैयार है. माइथोलॉजी पर बेस्ड इस सुपरहीरो फिल्म ने पहले ही दिन से थिएटर्स में ऑडियंस को जमकर एंटरटेन का डोज देना शुरू किया और हिंदी वर्जन में भी सॉलिड ओपनिंग दर्ज की. 

Advertisement

तेलुगू एक्टर तेज सज्जा स्टारर 'हनुमान' को सॉलिड रिव्यूज मिले और बहुत लिमिटेड बजट में बनी इस फिल्म के शानदार विजुअल इफेक्ट्स की जमकर तारीफ की जा रही है. फिल्म की हिंदी डबिंग को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. जनता से मिल रहे सॉलिड वर्ड ऑफ माउथ ने 'हनुमान' को हिंदी में दमदार शुरुआत दिलाई है और इसने पहले वीकेंड में बॉलीवुड की रिलीज 'मेरी क्रिसमस' से बेहतर कमाई की है. 

'हनुमान' का वीकेंड कलेक्शन 
शुक्रवार को रिलीज हुई तेज सज्जा की फिल्म को पहले ही दिन से हिंदी में सॉलिड ऑडियंस मिलने लगी. पहले दिन लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'हनुमान' ने 2.15 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ खाता खोला. तारीफों का असर दूसरे दिन दिखना शुरू हुआ और डिमांड बढ़ने पर इसके शोज भी बढ़ाए गए. इसका नतीजा ये हुए कि शनिवार को फिल्म की कमाई ऑलमोस्ट डबल हुई और इसने 4 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया. 

Advertisement

'हनुमान' को बॉक्स ऑफिस पर मिला सॉलिड जंप तीसरे दिन भी जारी रहा. फिल्म ने रविवार को इंडिया में 15 करोड़ रुपये के लगभग नेट कलेक्शन किया है. इसमें फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई का हिस्सा 6 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यानी पहले वीकेंड में 'हनुमान' के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. 

बॉलीवुड की बड़ी रिलीज से बेहतर 'हनुमान' का हिंदी कलेक्शन 
नए साल में बॉलीवुड की पहली बड़ी फिल्म, 'मेरी क्रिसमस' भी शुक्रवार को ही थिएटर्स में पहुंची. विजय सेतुपति और कटरीना कैफ स्टारर ये फिल्म हिंदी समेत तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई. 'मेरी क्रिसमस' ने पहले दिन हिंदी में 2.2 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ खाता खोला. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा जंप आया और इसने 3.1 करोड़ रुपये कमाए. 

रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 3.5 करोड़ से 4 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है. इसमें हिंदी वर्जन का कलेक्शन 3 करोड़ से थोड़ा ज्यादा है. नए साल में बॉलीवुड से पहली बड़ी रिलीज बनकर आई 'मेरी क्रिसमस' के हिंदी वर्जन ने, पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है. 

बिना खास प्रमोशन, छोटे बजट में बनी साउथ से आई फिल्म 'हनुमान' हिंदी में इससे बेहतर कमाई कर रही है. श्रीराम राघवन की 'मेरी क्रिसमस' को रिव्यू और जनता की तारीफ तो मिल रही है. मगर इस फिल्म को उस तरह ऑडियंस नहीं मिल रही जैसी मिलनी चाहिए थी. 

Advertisement

दूसरी तरफ, 'हनुमान' एक सुपरहीरो फिल्म है जो माइथोलॉजी पर बेस्ड है. फिल्म के हीरो को भगवान हनुमान की शक्तियां मिलती हैं, जिससे वो मॉडर्न दौर के खूंखार विलेन को रोकने में कामयाब होता है. डायरेक्टर प्रशांत वर्मा इस फिल्म से एक पूरा यूनिवर्स तैयार करने जा रहे हैं, जिसमें उनके किरदार प्राचीन शक्तियों का इस्तेमाल मॉडर्न विलेन्स से लड़ने में करते नजर आएंगे. और जिस तरह 'हनुमान' हिंदी में भी सॉलिड कमाई कर रही है, उससे इस यूनिवर्स की आने वाली फिल्मों को पूरे देश में बड़ी कामयाबी मिल सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement