Advertisement

'हनुमान' के मेकर्स ने अनाउंस की इंडिया की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म, अब स्क्रीन पर आएगी 'महाकाली' की कहानी

हिंदी में 'हनुमान' का ऐसा क्रेज था कि फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से ही 50 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर डाला. अब 'हनुमान' के मेकर्स ने अपना नया प्रोजेक्ट 'महाकाली' अनाउंस कर दिया है जिसे देखकर फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी. इसे इंडिया की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म कहा जा रहा है.

'महाकाली' फिल्म पोस्टर 'महाकाली' फिल्म पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

इस साल रिलीज हुई पैन इंडिया फिल्म 'हनुमान' ने जिस तरह का धमाका किया, वैसा शायद ही किस और फिल्म ने किया हो. तेलुगू इंडस्ट्री से आई ये फिल्म तूफान की तरह आई और बॉक्स ऑफिस पर बवाल ही मचा दिया. 'हनुमान' के हीरो तेज सज्जा था, जो अपनी ही इंडस्ट्री में अभी बहुत बड़ा नाम नहीं हैं. 

सिर्फ कहानी और लिमिटेड बजट में तैयार किए शानदार वी.एफ.एक्स के दम पर  'हनुमान' ने धुआंधार कमाई की थी. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 295 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. हिंदी में 'हनुमान' का ऐसा क्रेज था कि फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से ही 50 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर डाला. अब 'हनुमान' के मेकर्स ने अपना नया प्रोजेक्ट 'महाकाली' अनाउंस कर दिया है जिसे देखकर फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी. 

Advertisement

'महाकाली' का होगा धमाका
'हनुमान' के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने पहले ही अनाउंस कर दिया था कि वो इंडियन माइथोलॉजी पर बेस्ड एक नया फिल्म यूनिवर्स खड़ा करने जा रहे हैं जिसका नाम प्रशांत वर्मा सिनेमेटिक यूनिवर्स (PVCU). 'महाकाली' इसी यूनिवर्स में एक नया सुपरहीरो किरदार और कहानी लेकर आ रही है जिसकी पहली झलक ही बहुत दमदार है. मेकर्स ने दुर्गा सप्तमी के दिन ये फिल्म अनाउंस की है, जिसका लीड किरदार मां काली से इंस्पायर है.

'महाकाली' के अनाउंसमेंट वीडियो में बेहतरीन थीम म्यूजिक है. वीडियो में नए सुपरहीरो किरदार के बारे में लिखा है, 'वो शांति भी है और अराजकता भी. वो चुप्पी भी है और दहाड़ भी. सृजन भी है और विनाश भी... महाकाली.' वीडियो के अंत में एक पोस्टर है जिसमें एक बच्ची, शेर के सिर से अपना सिर मिलाए बैठी है. 

Advertisement

स्टीरियोटाइप तोड़ेगी 'महाकाली' की कहने
रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'महाकाली' की कहानी पश्चिम बंगाल में सेट होगी. फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले PVCU के क्रिएटर प्रशांत खुद लिख रहे हैं, जबकि डायरेक्टर पूजा अपर्णा कोल्लुरु होंगी. फिल्म में मां काली का किरदार एक डार्क-स्किन वाली यंग एक्ट्रेस निभाने वाली हैं, जिनका नाम अभी नहीं बताया गया है. 

कहा जा रहा है कि 'महाकाली' इंडियन सिनेमा में महिलाओं की सुंदरता को लेकर बने स्टीरियोटाइप को तोड़ेगी और नए सिरे से ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को डिफाइन करेगी. इंडियन सिनेमा में वैसे तो अभी सुपरहीरो प्रोजेक्ट्स ही बहुत कम बने हैं, मगर उनमें भी 'महाकाली' इंडियन सिनेमा की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म होगी.  

मेकर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट केस साथ रिलीज डेट नहीं अनाउंस की है. अनाउंसमेंट वीडियो में फिल्म का थीम म्यूजिक और पोस्टर का लुक जो माहौल सेट कर रहा है, उससे तो यही इशारा मिलता है कि 'महाकाली' एक जबरदस्त कहानी लेकर आ रही है. 

प्रशांत वर्मा ने अपने यूनिवर्स के लिए बहुत दमदार प्लान बनाए हैं. कुछ महीने पहले ही उन्होंने 'हनुमान 2' भी अनाउंस की थी. ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थीं कि रणवीर सिंह से उन्होंने अपने यूनिवर्स की एक फिल्म में काम करने के लिए चर्चा की थी. डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट में खुद बताया था कि अभी रणवीर के साथ उनका प्लान पक्का नहीं हो पाया है, मगर फ्यूचर में दोनों कुछ एक्साइटिंग करने की कोशिश जरूर करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement