Advertisement

Sushmita से अनबन, टूटी ड्रेस की जिप, जब Aishwarya Rai को लगा हार जाएंगी Miss World का क्राउन

Happy Birthday Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय के साथ दोनों ही कॉम्पिटीशन के दौरान ऐसे किस्से हुए जिससे उन्हें लगा कि वो ब्यूटी पेजेंट जीत नहीं पाएंगी. एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने इस बारे में बात की और बताया कि कैसे वो अंधविश्वास का शिकार हो गई थीं.

ऐश्वर्या राय ऐश्वर्या राय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

शोबिज की दुनिया में ऐश्वर्या हमेशा ही चमकते हुए सितारे की तरह रही हैं. उनकी डेब्यू फिल्म इरुवर से पहले ही वो प्रेस्टीजियस ब्यूटी पेजेंट को अपने नाम कर चुकी थीं. हालांकि 1994 में ऐश्वर्या मिस इंडिया का खिताब सुष्मिता सेन से हार गई थीं, और फर्स्ट रनर अप रही थीं. लेकिन उसी साल मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया था. 

Advertisement

लेकिन क्या आप जानते इस ब्यूटी पेजेंट को जीतने से पहले ऐश्वर्या राय एक अंधविश्वास का शिकार हो गई थीं. उन्हें लगा था कि वो जीत नहीं पाएंगी. मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड के दौरान उनकी एक ही तरह की अनहोनी हुई थी, जिससे वो डर गई थीं. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि दोनों ही कॉम्पीटीशन से पहले एक ऐसा मिलता-जुलता वाक्या हुआ, जिससे उन्हें लगा अब वो हार जाएंगी. 

मिस इंडिया के दौरान सुष्मिता से अनबन

ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस इंडिया कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया था. जहां वे फर्स्ट रनर अप रही थीं. इसके बाद उन्हें मिस वर्ल्ड के लिए जाना था. इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ओह, इशारा वही था, मिस इंडिया जैसा. मुझसे सभी लोगों की पूरी एक्सपेक्टेशन जुड़ी हुई थी. लेकिन ये बहुत अजीब और आश्चर्यजनक था कि मेरे साथ वही अनहोनी हुई जो मिस इंडिया के दौरान हुई थी. भले ही वहां आपको सब कुछ मिल जाता है, आपको कोई जज नहीं करता. लेकिन आप अपने देश का वहां प्रतिनिधित्व कर रहे होते हो. एक महीने के अंदर ही मैं वहां बहुत पॉपुलर हो गई थी. मुझसे मिलने कई भारतीय-विदेशी पत्रकार आते थे. 

Advertisement

ऐश्वर्या ने आगे कहा- चुने गए बाकी कंटेस्टेंट में से, मेरे नाम सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में लिया जा रहा था. माना जा रहा था कि मैं ही जीतूंगी. मुझे लग रहा था कि ये मेरे साथ वापस नहीं हो सकता है. मुझे वो फीलिंग अच्छी नहीं लग रही थी. ऐश्वर्या ने बताया कि यही सब उनके साथ मिस इंडिया के दौरान भी हुआ था, उनके नाम को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा था. जब वो सुष्मिता से हार गई थीं, तब इन्ही सब बातों की वजह से मीडिया में पूरा तमाशा क्रिएट किया गया था. कहा गया था कि सुष्मिता और ऐश्वर्या एक दूसरे को पसंद नहीं करते. ऐश्वर्या इन सब बातों से परेशान हो गई थीं. 

टूट गई ड्रेस की जिप

वहीं ऐश्वर्या के साथ एक किस्सा और हुआ था. ऐश्वर्या ने कहा- मिस इंडिया के लिए जाने से पहले मेरे फाइनल गाउन का जिप टूट गया था. ये छोटी बातें हैं. और ऐसा भी नहीं कि मैं कोई अंधविश्वासी हूं लेकिन मेरी ड्रेस की जिप टूट गई थी. मेरे गाउन को वहीं गोवा में डिजाइनर के पास छोड़ दिया गया. यही बात मिस वर्ल्ड कॉम्पीटीशन के दौरान भी हुई. जिस शाम को मुझे कॉन्टेस्ट के लिए निकलना था, उसी शाम फाइनल ट्रायल के दौरान ड्रेस की जिप फट गई. उसे पूरा रिपेयर करना पड़ा. वो ड्रेस बाद में आई. मुझे इससे ज्यादा बुरा कभी फील नहीं हुआ था. 

Advertisement

हालांकि ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का क्राउन अपने नाम कर ही लिया था. इसी साल सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का टाइटल जीत कर भारत का नाम रोशन किया था. ऐश्वर्या आज भी इंडिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिनी जाती हैं. उनकी पॉपुलैरिटी पूरी दुनिया में फैली हुई है.

हैप्पी बर्थडे ऐश्वर्या राय बच्चन!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement