Advertisement

Shilpa Shetty Controversy: जब हॉलीवुड स्टार ने श‍िल्पा को सरेआम किया Kiss, 15 साल चला केस फ‍िर हुआ ये

Shilpa Shetty Controversy: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की लाइफ की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में से एक है हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे से जुड़ा विवाद. 2007 में आयोजित AIDS अवेयरनेस प्रोग्राम में शिल्पा के साथ रिचर्ड गेरे भी शामिल थे. रिचर्ड ने स्टेज पर ही शिल्पा को गले लगाया और किस किया, जिसके बाद दोनों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लग गया था.

Shilpa RIchard Shilpa RIchard
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • शिल्पा शेट्टी की जिंदगी की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी
  • स्टेज पर रिचर्ड गेरे ने किया था किस
  • 15 साल लंबा चला केस

शिल्पा शेट्टी का यू तो कॉन्ट्रोवर्सीज से पुराना नाता रहा है. एक्ट्रेस के जीवन में हमेशा ही उतार-चढ़ाव आते रहे हैं. लेकिन कई विवाद ऐसे हैं जिन्होंने सालों तक शिल्पा का पीछा नहीं छोड़ा है. लंबे केस चले तब जाकर कहीं शिल्पा को राहत मिलती दिखाई दी. ऐसा ही एक केस हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेरे से जुड़े विवाद का है. जब एक्ट्रेस को स्टेज पर सबके सामने किस करना और शिल्पा का उन्हें सपोर्ट करना भारी पड़ गया था. 

Advertisement

शिल्पा के लाइफ की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की लाइफ की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में से एक है हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे से जुड़ा विवाद. 2007 में आयोजित AIDS अवेयरनेस प्रोग्राम में शिल्पा के साथ रिचर्ड गेरे भी शामिल थे. रिचर्ड ने स्टेज पर ही शिल्पा को बार-बार गले लगाया और किस भी किया. जिसके बाद हंगामा मच गया. रिचर्ड और शिल्पा दोनों पर ही अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया और केस दर्ज कर दिया गया. बड़ी बात ये रही कि इस केस का फैसला आने में 15 साल लग गए. 

राज कुंद्रा पर शिल्पा से पूछा सवाल, बोलीं- मेरी पर्सनल लाइफ पर नहीं फिल्म पर बात करें
 

शिल्पा शेट्टी को स्टेज पर किस करते रिचर्ड गेरे

रिचर्ड और शिल्पा ने मांगी माफी
रिचर्ड गेरे ने शिल्पा शेट्टी को स्टेज पर ही किस किया जिसके बाद कई हिंदू संगठनों ने इसके खिलाफ बवाल मचाया. रिचर्ड और शिल्पा पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया और विरोध प्रदर्शन तक किया गया. शिल्पा के ऐसा करने को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया गया. मामले को तूल पकड़ता देख रिचर्ड ने तुरंत माफी मांगी और बयान जारी किया एड्स पर जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने ऐसा किया. 

Advertisement

Dance Deewane Juniors: 'मैं नागिन तू सपेरा' पर Shilpa Shetty ने किया नागिन डांस, करण कुंद्रा के उड़े होश, बोले- दुनिया खत्म...

मामला कोर्ट तक पहुंच गया था,  मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट केतकी चव्हाण की एक अदालत ने 15 साल बाद फैसला सुनाते हुए शिल्पा को विक्टिम बताया और माफीनामे के एवज में बरी कर दिया. शिल्पा शेट्टी ने घटना के तुरंत बाद अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी. मामले पर विचार करने के बाद ये बात सामने आई कि शिल्पा के खिलाफ आरोप निराधार थे और इसलिए उन्हें अपराध से मुक्त कर दिया जाना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement