Advertisement

Navratri 2021 Garba Songs: शुरू हुआ नवरात्रि का त्योहार, इस बार आपको सुनने चाहिए ये टॉप गरबा सॉन्ग्स

सभी का पसंदीदा त्योहार नवरात्रि शुरू हो गया है. नौ दिनों का ये उत्सव देशभर के लोगों के लिए बहुत खास होता है. इस उत्सव के दौरान पूजा-पाठ तो होता ही है, साथ ही खूब मस्ती भी होती है. लोग गरबा और डांडिया खेलते हैं, साथ ही पंडालों में जाते हैं. इस उत्सव का उत्साह गानों से भी बढ़ता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड के बेस्ट गरबा सॉन्ग्स. 

वरीना हुसैन, आयुष शर्मा, दीपिका पादुकोण वरीना हुसैन, आयुष शर्मा, दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST
  • शुरू हुआ नवरात्रि का त्योहार
  • सुनें ये टॉप गरबा सॉन्ग्स

सभी का पसंदीदा त्योहार नवरात्रि शुरू हो गया है. नौ दिनों का ये उत्सव देशभर के लोगों के लिए बहुत खास होता है. नवरात्रि ऐसा त्योहार है, जिसे सभी पूरे उत्साह और समर्पण के साथ मनाते हैं. दुर्गा मां की आराधना के साथ-साथ नवरात्रि की अन्य विशेषताएं भी हैं. इस उत्सव के दौरान पूजा-पाठ तो होता ही है, साथ ही खूब मस्ती भी होती है. लोग गरबा और डांडिया खेलते हैं, साथ ही पंडालों में जाते हैं. इस उत्सव का उत्साह गानों से भी बढ़ता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड के बेस्ट गरबा सॉन्ग्स. 

Advertisement

सनेड़ो 

नगाड़ा संग ढोल 

चोगाड़ा 

कमरिया 

ढोली तारो ढोल बाजे 

शुभारंभ 

ढोलीड़ा 

ढोलीड़ा ढोल रे वागड़ 

राधे राधे 

बता दें कि किसी भी त्योहार को मनाने में बॉलीवुड सबसे आगे है. बॉलीवुड की फिल्मों ने ना सिर्फ हमें हर त्योहार के लिए एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं, बल्कि आउटफिट और डांस मूव्स को लेकर भी प्रेरणा दी है. भले ही इस साल कोरोना के चलते गरबा और डांडिया पर प्रबंध लगा हो, लेकर घर के अंदर ही इन गानों का मजा तो लिया जा सकता है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement