Advertisement

क्रिकेटर हरभजन सिंह का सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू, 'फ्रेंडशिप' में होगा लीड रोल

हरभजन सिंह इससे पहले भी सिल्वर स्क्रीन पर एक छोटी सी भूमिका निभा चुके हैं और गेस्ट अपीयरेंस दे चुके हैं, लेकिन 'फ्रेंडशिप' में वह एक पूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. उत्तर, विशेष रूप से पंजाब में बेहद लोकप्रिय है और उनकी प्रसिद्धि उनके क्रिकेट करियर के कारण अविश्वसनीय है, लेकिन 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टीम में उनकी धुंआधार परफॉर्मेंस के कारण उनकी प्रसिद्धि ने पूरे भारत में विस्तार किया है.

फ्रेंडशिप फ्रेंडशिप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री करने जा रहे हरभजन सिंह
  • फिल्म 'फ्रेंडशिप' का होंगे हिस्सा
  • इससे पहले भी निभा चुके हैं छोटी-छोटी भूमिकाएं

क्रिकेटर हरभजन सिंह के जन्मदिन पर, टफेन्ड स्टूडियोज लिमिटेड ने 'फ्रेंडशिप' नामक फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर उनके डेब्यू की घोषणा की है. विश्व क्रिकेट के दिग्गज हरभजन सिंह, एक्शन किंग अर्जुन और लोसलिया की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज होने वाली है. निर्माताओं ने सिंह और उनके दोस्तों के साथ 'रापचिक' अवतार में एक दिलचस्प पोस्टर साझा किया है और साथ ही एक लिरिकल वीडियो भी शेयर किया है, जिसे देख फैन्स काफी एक्साइटेड हो रहे हैं.  

Advertisement

हरभजन सिंह इससे पहले भी सिल्वर स्क्रीन पर एक छोटी सी भूमिका निभा चुके हैं और गेस्ट अपीयरेंस दे चुके हैं, लेकिन 'फ्रेंडशिप' में वह एक पूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. उत्तर, विशेष रूप से पंजाब में बेहद लोकप्रिय है और उनकी प्रसिद्धि उनके क्रिकेट करियर के कारण अविश्वसनीय है, लेकिन 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टीम में उनकी धुंआधार परफॉर्मेंस के कारण उनकी प्रसिद्धि ने पूरे भारत में विस्तार किया है. फिल्म 'दोस्ती', 'एक्शन', 'खेल' और 'भावनाओं' को सोशल कॉन्टेंट के साथ पेश करती है. 

यह होगी कहानी
प्रथम वर्ष की शुरुआत में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र, भज्जी अपने दोस्तों के समूह के साथ सीनियर्स द्वारा रैगिंग से बचने के लिए चतुराई से प्रबंधन करते हैं. आगे क्या होगा यह एक रहस्य बना हुआ है, जिसे अभी तक उजागर नहीं किया गया है, क्योंकि हम धीरे-धीरे, दोस्ती की इस रोलरकोस्टर राइड में गहराई से उतरते हैं.  फिल्म में एक मजबूत सामाजिक संदेश है और यह यह बेहद दिलचस्प है. जिसकी घोषणा ने हम सभी को पहले ही उत्साहित कर दिया है. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट को लेकर हरभजन सिंह ने मांगी माफी, जानिए क्या है विवाद

इस साल रिलीज होने वाली यह फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल में एक साथ रिलीज होगी. भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्शन किंग अर्जुन द्वारा अभिनीत, टफेनड स्टूडियोज लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत, 'फ्रेंडशिप' का निर्देशन जॉन पॉल राज और शाम सूर्या ने किया है, जोकि किरण रेड्डी मंडाडी द्वारा निर्मित व राम मद्दुकुरी द्वारा सह-निर्मित है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement