Advertisement

ट्रोलिंग पर बोलीं गीता बसरा, खराब परफॉर्मेंस पर क्रिकेटर्स की पत्नियां होती हैं सॉफ्ट टारगेट

गीता बसरा ने कहा कि हम ना तो अपने क्रिकेटर हसबेंड के साथ खेलती हैं और ना ही हम टीम का हिस्सा हैं या उनके साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. क्रिकेटर्स की पत्नियों को टारगेट करना आसान है

गीता बसरा और हरभजन सिंह गीता बसरा और हरभजन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

अक्सर ऐसा देखने में आता है कि किसी स्टार क्रिकेटर की खराब परफॉर्मेंस का ठीकरा उनकी पत्नी या गर्लफ्रेंड पर फोड़ दिया जाता है और अक्सर इन्हें ट्रोल किया जाता है. टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा को अक्सर इस तरह की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. हाल ही में स्पिनर हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है और कहा है कि क्रिकेटर्स की पत्नियां सॉफ्ट टारगेट होती हैं.

Advertisement

गीता बसरा ने कहा कि पॉजिटिव रहने से ज्यादा आसान नेगेटिव होना है. लोग आसानी से नेगेटिव जोन में जा सकते हैं और किसी की आलोचना कर सकते हैं, किसी को कसूरवार ठहरा सकते हैं और उन्हें गालियां दे सकते हैं. हम पत्नियां ना तो अपने क्रिकेटर हसबेंड के साथ खेलती हैं और ना ही हम टीम का हिस्सा हैं या उनके साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. क्रिकेटर्स की पत्नियों को टारगेट करना आसान है क्योंकि हम सॉफ्ट टारगेट हैं. 

बसरा ने कहा कि हरभजन सिंह जैसे लोकप्रिय क्रिकेटर की वाइफ होने के चलते उन्हें भी भज्जी की फील्ड पर खराब परफॉर्मेंस के लिए ट्रोल होना पड़ा है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे इन चीजों को दिल से नहीं लगाती हैं. उन्होंने कहा कि इस चीज से मुझे फर्क नहीं पड़ता है, मैं इस बारे में नहीं सोचती हूं, ये नेगेटिविटी का हिस्सा है. दुख तो होता है क्योंकि हम सिर्फ गेम इंजॉय करने और सपोर्ट करने जाते हैं लेकिन ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इमरान हाशमी के साथ किया था गीता ने डेब्यू

गौरतलब है कि हरभजन के साथ शादी रचाने से पहले गीता बसरा कुछ फिल्मों में नजर आई थीं. उन्होंने इमरान हाशमी के साथ साल 2006 में फिल्म 'दिल दिया है' से डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद वे हाशमी के साथ ही अगले साल फिल्म द ट्रेन में नजर आई थीं. इसके बाद साल 2013 में वे जिला गाजियाबाद में दिखी थीं. इसके दो सालों बाद साल 2015 में उन्होंने हरभजन सिंह से शादी रचाई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement