Advertisement

मार्वल की Eternals में नजर आएंगे फिल्म 'गुंडा' के 'इबू हटेला'? जानें सच

फिल्म Eternals में एंजेलिना जोली, सलमा हायेक, रिचर्ड मैडेन और कुमैल नान्जियानी नजर आएंगे. हालांकि भारतीय फैंस ने इसमें एक बॉलीवुड कनेक्शन भी ढूंढ लिया है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर हरीश पटेल नजर आने वाले हैं. मार्वल के वीडियो में फैंस ने उन्हें खोज लिया है, और इसके बाद से लगातार उन्हें बधाई दी जा रही है. 

हरीश पटेल, कुमैल नान्जियानी हरीश पटेल, कुमैल नान्जियानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

मार्वल स्टूडियो खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. हाल ही में मार्वल स्टूडियोज ने 11 नई फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान किया है. और अब इसमें भारतीय कनेक्शन भी जुड़ गया है. मार्वल की तरफ से रिलीज किए वीडियो में आप एक्टर हरीश पटेल को भी देख सकते हैं. वैसे मार्वल की सभी आने वाली फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिल्म Eternals को लेकर अलग ही बज बना हुआ है. 

Advertisement

फिल्म Eternals के टीजर में दिखे हरीश पटेल

फिल्म Eternals में एंजेलिना जोली, सलमा हायेक, रिचर्ड मैडेन और कुमैल नान्जियानी नजर आएंगे. हालांकि भारतीय फैंस ने इसमें एक बॉलीवुड कनेक्शन भी ढूंढ लिया है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर हरीश पटेल नजर आने वाले हैं. मार्वल के वीडियो में फैंस ने उन्हें खोज लिया है, और इसके बाद से लगातार उन्हें बधाई दी जा रही है. 

फिल्म Eternals में हरीश पटेल (Photo: YouTube Screenshot)

हरीश ने की फिल्म में रोल की पुष्टि

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए हरीश पटेल ने इस खबर की पुष्टि भी कर दी है. उन्होंने कहा, ''हां टीजर में जिस इंसान को आपने देखा वो मैं ही हूं. मैं बस इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि मैं Eternals में काम कर रहा हूं. इसके आगे मैं कुछ नहीं बता सकता. फिल्म के मेकर्स ने अभी मेरे नाम की घोषणा नहीं की है. मैं उनके ऐसा करने का इंतजार करूंगा.''

Advertisement

Kaun Banega Crorepati Registration: जाने कैसे मिलेगा हॉट सीट पर पहुंचने का मौका

इबू हटेला के किरदार से बनाई पहचान

बता दें कि हरीश पटेल बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने डायरेक्टर श्याम बेनेगल की फिल्म मंडी से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक समय था जब वह बॉलीवुड की लगभग हर फिल्म में कॉमिक या निगेटिक रोल निभाया करते थे. हालांकि हरीश पटेल को मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'गुंडा' में 'इबू हटेला' का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. फिल्म में उनका डायलॉग 'मां मेरी चुड़ैल की बेटी, बाप मेरा शैतान का चेला' काफी वायरल भी हुआ था. 

Eternals के अलावा आएंगी ये फिल्में 

फिल्म Eternals की बात करें तो इसे ऑस्कर विनर डायरेक्टर Chloe Zhao ने बनाया है. Eternals इसी साल 5 नवंबर को रिलीज होगी. बता दें कि Eternals के अलावा ब्लैक विडो, स्पाइडर-मैन: नो वे होम, डॉक्टर स्ट्रेंज: इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस, थॉर: लव एंड थंडर, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर, द मार्वल्स और अन्य फिल्मों का भी ऐलान किया गया है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement