
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इस समय कटरीना कैफ संग शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. खबरों की मानें तो विक्की और कटरीना दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों ने इस बार दिवाली साथ में मनाई है. दोनों ही आरती शेट्टी की दिवाली पार्टी में साथ स्पॉट हुए. एक ओर विक्की ने कटरीना संग दिवाली पार्टी एन्जॉय की तो दूसरी ओर विक्की कौशल की एक्स-गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी, एकता कपूर की दिवाली पार्टी का हिस्सा बनीं. साल 2019 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था. कहा जा रहा था कि दोनों ने अपने रास्ते तब अलग किए जब विक्की की फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज हुई थी.
हरलीन ने लिखी थी इमोशनल पोस्ट
कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि हरलीन ने ही इस रिलेशनशिप को खत्म करने का निर्णय लिया था. किसी में कहा गया है कि विक्की कौशल की ओर से यह कदम उठाया गया था. स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, हरलीन का कहना था कि विक्की कौशल फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद काफी बदल गए थे. उनकी लगातार तीन फिल्म सक्सेसफुल हुई थीं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी ब्रेकअप पर खुलकर बात नहीं की थी. बाद में हरलीन ने विक्की को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था.
विक्की संग ब्रेकअप के बाद हरलीन ने एक इमोशनल कविता लिखी थी. उन्होंने लिखा था, "जहां से मैंने शुरुआत की. अब मैं जहां आ गई हूं. मैंने अपना यह पाथ डिजाइन नहीं किया था. उनकी विल मैं वेलकम कर रही थी. मैं खुद को पाया जो मैं थी. एक छोटी मछली, बड़े तालाब में. मैंने परफॉर्मेंसेस और घबराहट को देखा है. हर दिन जी पाई हूं. अपने तरीके से रास्ता बनाया है. मुझे जिनके साथ लिंपअप किया गया, उन्होंने मुझे नहीं बनाया है. ब्रेकअप से मैं टूटी नहीं. जीत मेरे अंदर भरती नहीं. हार मुझे मारती नहीं. मैं खुद को पूरा मानती हूं. मेरा खुद का एक स्वैग है, मैं खुद की अलग पहचान हूं."
शादी से पहले Katrina Kaif-Vicky Kaushal ने साथ मनाई दिवाली, वायरल तस्वीरें
हरलीन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें किसी की एक्स-गर्लफ्रेंड कहा जाना गलत है. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ा, लेकिन मेरे दोस्तों और परिवार वालों को पड़ा. हर सभी की अपनी एक अलग पहचान है. मेरा नाम किसी स्टार के साथ जुड़ा, मैंने कोई फिल्म नहीं की, इसका मतलब यह नहीं कि इन चीजों से मैं छोटी होती हूं. मैं आज भी खुद को प्यार करती हूं. मैं हरलीन सेठी के नाम से जानी जाना चाहती हूं. मैं किसी की एक्स नहीं, न हूं और न ही आगे भविष्य में होना चाहती हूं. मैं हरलीन सेठी हूं. वही रहूंगी.