Advertisement

'सुंदर चेहरे की वजह से जीता मिस यूनिवर्स क्राउन', Harnaaz Sandhu ने दिया ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब

हरनाज का कहना है कि इस खिताब को जीतने के लिए कड़ी मेहनत और कोशिश करनी पड़ती है. बता दें कि लारा दत्ता ने साल 2000 में यह क्राउन जीता था. इसके बाद अब हरनाज संधू ने जीता है.

हरनाज संधू हरनाज संधू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • हरनाज ने लगाई ट्रोल्स की क्लास
  • मिस यूनिवर्स 2021 बनने को लेकर उठाए थे सवाल

देश का नाम रौशन करने वाली हरनाज संधू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसी महीने उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया है. 21 साल बाद वह क्राउन जीतकर लेकर आई हैं. खिताब जीतने के बाद वह भारत वापस लौटी हैं. मीडिया में यह इंटरव्यूज दे रही हैं. हाल ही में हरनाज संधू ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिनका कहना था कि मिस यूनिवर्स 2021 टाइटल उन्हें 'खूबसूरत चेहरा' होने के कारण मिला है. जबकि हरनाज का कहना है कि इस खिताब को जीतने के लिए कड़ी मेहनत और कोशिश करनी पड़ती है. बता दें कि लारा दत्ता ने साल 2000 में यह क्राउन जीता था. इसके बाद अब हरनाज संधू ने जीता है. 

Advertisement

हरनाज ने दिया मुंहतोड़ जवाब
मिड डे संग बातचीत में हरनाज ने कहा, "कई लोग ऐसे हैं जो कह रहे हैं कि मैंने यह खिताब केवल अपने खूबसूरत चेहरे के कारण जीता है. लेकिन केवल मैं ही जान सकती हूं कि इसके पीछे मैंने कितनी मेहनत की है. ऐसे लोगों से बहस करने की जगह मैं हार्ड वर्क करना चाहती हूं और अपनी कीमत इन लोगों को बताना चाहती हूं. मैं इस स्टीरियोटाइप को तोड़ना चाहती हूं."

इसके साथ ही हरनाज संधू ने ब्यूटी पेजेंट की तुलना ओलंपिक्स से की. हरनाज का कहना था कि मेरी और पूरे देश की यह जीत ओलंपिक जीतने से कुछ कम नहीं है. जब हम किसी खेल या इंसान की तारीफ करते हैं जो व्यक्ति देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है, इसी तरह हम ब्यूटी पेजेंट्स विजेताओं की तारीफ क्यों नहीं करते हैं? हालांकि, लोगों की सोच अब बदल रही है. मैं खुश हूं कि मैं स्टीरियोटाइप्स को तोड़ रही हूं.

Advertisement

Harnaaz Sandhu बनीं Miss Universe 2021, 21 साल बाद भारत आया खिताब

हरनाज फिल्म इंडस्ट्री के स्टीरियोटाइप्स को भी तोड़ना चाहती हैं. वह कहती हैं कि मैं एक साधारण एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती हूं. मैं एक इन्फ्लूएन्शियल एक्ट्रेस बनना चाहती हूं जो मजबूत किरदार और इंस्पीरेशनल रोल्स के कारण जानी जाए. हरनाज कई फिल्म्स का हिस्सा बन चुकी हैं और छोटे पर्दे पर भी यह डेब्यू कर चुकी हैं. हरनाज ने 'द कपिल शर्मा शो' स्टारर उपासना सिंह के साथ दो नए प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement